Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का किचन फिर से विवाद का मैदान बन गया है. हर रोज किसी न किसी वजह से सभी आपस में लड़ते रहते है और एक दूसरे पर इल्जाम लगाते रहते है. इसी बीच हाल के एपिसोड में घर में फिर से गर्म माहौल देखने को मिला, जब नेहल और कैप्टन अमाल मलिक के बीच खाना बनाने की जिम्मेदारी को लेकर जोरदार बहस हो गई. इस झगड़े ने पूरे घर में तनाव और उलझन पैदा कर दी. घर के सभी लोग एक दूसरे के खिलाफ होते नजर आ रहे है.
खाना बनाने को लेकर हुई बहस
कैप्टन अमाल मलिक ने नेहल को दोपहर का खाना बनाने का टास्क दिया. लेकिन नेहल ने यह जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उसका जिम का शेड्यूल इससे टकरा रहा था. उसने सुझाव दिया कि वह रात का खाना बनाए और दोपहर का काम किसी और को दिया जाए. उसने यह भी कहा कि नीलम, जो जिम नहीं करती, वह दोपहर का खाना बना सकती है. लेकिन अमाल ने अपनी बात पर अड़े रहते हुए कहा कि नेहल को अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी होगी. नेहल ने आखिरकार मान लिया, लेकिन खाना बनाने में देरी कर दी, जिससे बाकी घरवालों को परेशानी हुई. कई कंटेस्टेंट समय पर खाना चाहते थे, जिसके बाद यह घर में तनाव और बढ़ गया.
कंटेस्टेंट्स ने अमाल पर लगाया आरोप
इसके बाद नेहल ने खाना बनाया, लेकिन उसने साफ कहा कि वह इस तरह दबाव में आकर काम करने से खुश नहीं है. एक छोटी सी शेड्यूलिंग समस्या जल्दी ही बड़े झगड़े में बदल गई. कुछ कंटेस्टेंट्स ने अमाल पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने बहस के बीच अपशब्द भी कहे. इस झगड़े ने सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल मचा दी. फैंस ने दोनों पक्षों का समर्थन किया. कुछ दर्शक नेहल के समर्थन में खड़े हुए और कहा कि नेहल सही थी क्योंकि स्वास्थ्य और जिम का शेड्यूल भी जरूरी है. वहीं, कुछ ने अमाल का पक्ष लिया और कहा कि कैप्टन होने के नाते वह बस नियमों के अनुसार सही कर रहे थे.

