Mirai Box Office Collection Day 3: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 12 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में ही दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना ली है. ‘मिराई’ एक सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसे तेलुगु के अलावा हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. रिलीज से ही फिल्म ने अपनी कहानी और VFX के दमदार प्रयोग से सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचा है. निर्देशक अनिल आनंद और कार्तिक गट्टामेनी की इस फिल्म में तेजा सज्जा ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. ‘हनु-मान’ जैसी अपनी पिछली फिल्म के बाद एक बार फिर तेजा ने इस फिल्म में दमदार प्रदर्शन किया है.
50 करोड़ी क्लब से बस इतना दूर
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिराई’ ने पहले दिन 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई 15 करोड़ रुपए रही और तीसरे दिन यानी रविवार को इसने 16.50 करोड़ रुपए की कमाई कर धमाल मचाया. इसी के साथ फिल्म ने तीन दिनों की कुल 44.50 करोड़ रुपए बटोर लिए है. सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिराई’ ने वर्ल्डवाइड अब तक 48 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जल्द ही यह फिल्म 50 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है.
हर उम्र के दर्शकों के बीच दिखा क्रेज
फिल्म के बच्चों से लेकर फैमिली ऑडियंस तक सभी बहुत पसंद कर रहे हैं. इसके VFX, विजुअल ट्रीटमेंट और अनोखी कहानी के चलते फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा है. दर्शक सिनेमाघरों में इस फिल्म का भरपूर मजा ले रहे हैं और इसके सुपरनैचुरल थीम ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया है. तेजा सज्जा के फैंस ने भी फिल्म को खूब सपोर्ट दिया है और सोशल मीडिया पर फिल्म के शानदार ग्राफिक्स और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले हफ्ते में ही 70-75 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Rise And fall: ससुर के निधन की खबर सुनते टूट गई संगीता फोगाट, लाइब्रेरी रूम से आते ही शो से लिया बाहर जाने का फैसला

