15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rise And fall: ससुर के निधन की खबर सुनते टूट गई संगीता फोगाट, लाइब्रेरी रूम से आते ही शो से लिया बाहर जाने का फैसला

Rise And fall: अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ से भारतीय रेसलर संगीता फोगाट ने अचानक बाहर होने का फैसला लिया. शो के बीच उन्हें ससुर बलवान पुनिया के निधन की खबर मिली, जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगी और तुरंत शो छोड़ दिया.

Rise And fall: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों खूब चर्चा में है. इस शो में अलग-अलग जगह के जाने-माने लोग कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए हैं. इन्हीं में से एक थी भारतीय रेसलर संगीता फोगाट. उन्होंने शो की शुरुआत बड़े जोश के साथ की थी, लेकिन अचानक उन्हें शो छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके ससुर बलवान पुनिया का निधन हो गया है. खबर मिलते ही संगीता की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और उन्होंने तुरंत शो से बाहर जाने का फैसला कर लिया.

सभी साथियों ने संगीता को किया विदा

बीते एपिसोड में संगीता को शो के लाइब्रेरी रूम में बुलाया गया. वहां उन्हें परिवार से यह दुखद सूचना मिली. जैसे ही वह बाहर आई, सभी कंटेस्टेंट्स ने देखा कि उनकी आंखें नम थी और वह रो रही थी. बाकी कंटेस्टेंट समझ नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ. जब संगीता ने बताया कि उनके ससुर का निधन हो गया है, तो शो का माहौल बेहद भावुक हो गया. संगीता फोगाट ने कहा कि वह अब इस खेल का हिस्सा नहीं बन सकती. उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया और सभी साथियों से विदा ली. इस बीच बाकी कंटेस्टेंट्स भी भावुक हो गए. शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने भी इस दुख की घड़ी में संगीता के लिए संवेदना व्यक्त की. यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

कौन थे संगीता फोगाट के ससुर?

बता दें, संगीता फोगाट की शादी मशहूर रेसलर बजरंग पुनिया से हुई है. बजरंग के पिता बलवान पुनिया भी एक पहलवान थे और उन्होंने अपने बेटे को बचपन से ही कुश्ती की ट्रेनिंग दी थी. बलवान पुनिया ने अपने अनुभव और मार्गदर्शन से बजरंग को इंटरनेशनल लेवल का खिलाड़ी बनने में अहम योगदान दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार हो चुका है और संगीता के जेठ हरेंद्र ने उन्हें मुखाग्नि दी. संगीता फोगाट का इस तरह अचानक शो छोड़ना दर्शकों के लिए भी भावुक पल था. वह शो में अपनी मेहनत और ईमानदारी से अलग पहचान बना रही थी. लेकिन निजी कारणों से उन्हें बाहर जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Vs Rise and Fall: टीवी का ड्रामा या ओटीटी का नया गैमचेंजर, दर्शकों के बीच असली एंटरटेमेंट का किन कौन? देखें यहां

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: राइज एंड फॉल में पवन सिंह को लेकर खेसारी लाल यादव ने मेकर्स को दी चेतावनी, कहा- ‘उनके छवि पर कोई उंगली न उठाए’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel