Rise And fall: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों खूब चर्चा में है. इस शो में अलग-अलग जगह के जाने-माने लोग कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए हैं. इन्हीं में से एक थी भारतीय रेसलर संगीता फोगाट. उन्होंने शो की शुरुआत बड़े जोश के साथ की थी, लेकिन अचानक उन्हें शो छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके ससुर बलवान पुनिया का निधन हो गया है. खबर मिलते ही संगीता की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और उन्होंने तुरंत शो से बाहर जाने का फैसला कर लिया.
सभी साथियों ने संगीता को किया विदा
बीते एपिसोड में संगीता को शो के लाइब्रेरी रूम में बुलाया गया. वहां उन्हें परिवार से यह दुखद सूचना मिली. जैसे ही वह बाहर आई, सभी कंटेस्टेंट्स ने देखा कि उनकी आंखें नम थी और वह रो रही थी. बाकी कंटेस्टेंट समझ नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ. जब संगीता ने बताया कि उनके ससुर का निधन हो गया है, तो शो का माहौल बेहद भावुक हो गया. संगीता फोगाट ने कहा कि वह अब इस खेल का हिस्सा नहीं बन सकती. उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया और सभी साथियों से विदा ली. इस बीच बाकी कंटेस्टेंट्स भी भावुक हो गए. शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने भी इस दुख की घड़ी में संगीता के लिए संवेदना व्यक्त की. यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
कौन थे संगीता फोगाट के ससुर?
बता दें, संगीता फोगाट की शादी मशहूर रेसलर बजरंग पुनिया से हुई है. बजरंग के पिता बलवान पुनिया भी एक पहलवान थे और उन्होंने अपने बेटे को बचपन से ही कुश्ती की ट्रेनिंग दी थी. बलवान पुनिया ने अपने अनुभव और मार्गदर्शन से बजरंग को इंटरनेशनल लेवल का खिलाड़ी बनने में अहम योगदान दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार हो चुका है और संगीता के जेठ हरेंद्र ने उन्हें मुखाग्नि दी. संगीता फोगाट का इस तरह अचानक शो छोड़ना दर्शकों के लिए भी भावुक पल था. वह शो में अपनी मेहनत और ईमानदारी से अलग पहचान बना रही थी. लेकिन निजी कारणों से उन्हें बाहर जाना पड़ा.

