16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज का चौंकाने वाला कदम, अशनूर बनी घर की नई कप्तान

Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज ने अशनूर कौर को कप्तान बनाने के लिए राशन की कुर्बानी दी. नेहल को सीक्रेट रूम में रखा गया और उन्होंने छह कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया. घर में हंगामा बढ़ गया और फैंस इस ट्विस्ट से हैरान हैं.

Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 हर दिन दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और ड्रामा लेकर आता है. हाल ही में वीकेंड का वार ऐसा रहा, जिसने घरवालों और फैंस दोनों को चौंका दिया. कंटेस्टेंट्स को लग रहा था कि नेहल शो से बाहर हो गई हैं, लेकिन असल में उन्हें एक सीक्रेट रूम में रखा गया है. तीसरे हफ्ते में भी कोई एविक्शन नहीं हुआ है, जिससे घर के सदस्य और फैंस दोनों हैरान हैं.

नेहल ने किया नॉमिनेशन

सीक्रेट रूम में बैठी नेहल ने इस हफ्ते प्रणीत मोरे, नीलम गिरी, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया. कप्तान होने के कारण अभिषेक बजाज इस नॉमिनेशन से सुरक्षित रहे.

अभिषेक का बड़ा फैसला

अभिषेक ने अगले हफ्ते अपनी खास दोस्त अशनूर कौर को सुरक्षित रखने के लिए बड़ा कदम उठाया. बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में उन्हें राशन के विकल्प दिए. इनमें से एक ऑप्शन था अशनूर को अगले हफ्ते कप्तान बनाना, लेकिन इसके लिए उन्हें घर के राशन को 100% से घटाकर 75% करना था. सोच-विचार के बाद, अभिषेक ने राशन की कुर्बानी दी और अशनूर को घर का कप्तान बना दिया.

घरवालों में हंगामा

अभिषेक के इस कदम ने कुछ घरवालों को हैरान कर दिया. घर में अब हंगामा और ड्रामा बढ़ गया है. सवाल यह है कि अभिषेक घरवालों के सामने अपने फैसले को सही साबित कर पाएंगे या नहीं. हालांकि, अशनूर पहले भी बिग बॉस के घर की कप्तान बन चुकी हैं. अब दो बार कप्तान बनने के बाद उन्हें और ज्यादा रणनीतिक और आत्मविश्वासी दिखाया जाएगा.

इस हफ्ते के ट्विस्ट ने घर के माहौल को और रोमांचक बना दिया है. दर्शक भी फैंस इस ड्रामे को लेकर उत्साहित हैं और आने वाले हफ्तों में होने वाले ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने किया बड़ा दावा, आवेज दरबार के 2.5 करोड़ फॉलोअर्स को बताया फेक

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel