16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने किया बड़ा दावा, आवेज दरबार के 2.5 करोड़ फॉलोअर्स को बताया फेक

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अमाल मलिक फिर से चर्चा में हैं. आवेज दरबार के ढाई करोड़ फॉलोअर्स को नकली बताते हुए उन्होंने खुली चुनौती दी. इस बयान से शो में घमासान मचा है. वहीं, अमाल का भावुक अंदाज भी सामने आया जब उन्होंने एक खास दोस्त को याद कर गाना गाया.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा संगीतकार अमाल मलिक को लेकर है. अपने बेबाक अंदाज और एटीट्यूड से उन्होंने शो में अलग ही पहचान बना ली है. जहां घर के अंदर अमाल की हर बात सुर्खियां बटोर रही है, वहीं बाहर भी उनके बयानों से लगातार बवाल मच रहा है. कुछ समय पहले ही अमाल के पिता डब्बू मलिक को इस्माइल दरबार और उनके बेटे आवेज दरबार से माफी मांगनी पड़ी थी. अब अमाल फिर एक बार आवेज दरबार को लेकर दिए अपने तीखे बयान की वजह से चर्चा में हैं.

अमाल ने साधा आवेज पर निशाना

दरअसल, घर के अंदर नीलम गिरी और कुनिका सदानंद के बीच किचन ड्यूटी को लेकर जबरदस्त बहस हो गई. इस विवाद के बाद नीलम सीधे अमाल के पास पहुंचीं और कहा कि आवेज उनसे भिड़ना चाहते हैं. नीलम की बातें सुनकर अमाल भड़क उठे और उन्होंने आवेज दरबार को आड़े हाथों ले लिया.

अमाल ने साफ कहा कि आवेज के करीब 25 मिलियन फॉलोअर्स नकली हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि वो खुद आवेज और नगमा मिराजकर को काम देते हैं और घर से बाहर निकलने के बाद आवेज खुद उनसे काम मांगने आएंगे.

दी खुली चुनौती

अमाल ने यहां तक कह दिया कि अगर आवेज में हिम्मत है तो बाहर जाकर उनके ऑफर को ठुकरा कर दिखाएं. उन्होंने कहा, “मैं तभी मानूंगा कि वो असली मर्द है” अमाल की यह बात घर के अंदर और बाहर दोनों जगह जोरदार चर्चा का विषय बनी हुई है.

भावुक अंदाज में गाया गाना

वहीं दूसरी ओर, शो के दौरान अमाल का एक भावुक रूप भी सामने आया. उन्होंने अचानक एक खास महिला दोस्त के लिए गाना गाना शुरू किया. गाते-गाते उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में कई बार अकेलापन रहा है, लेकिन इस महिला से मिलने के बाद उनका जीवन खुशियों से भर गया. उन्होंने अफसोस जताया कि वो उनसे पहले क्यों नहीं मिले. इस मौके पर घर के सदस्य भी भावुक होकर मुस्कुरा दिए.

इस तरह, बिग बॉस 19 में अमाल मलिक एक ओर जहां अपने बयानों से विवाद खड़ा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी भावनाओं से दिल भी जीत रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: आखिरी समय में हड़कंप, बेघर होने के लिए अचानक नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel