Bhool Chuk Maaf Trailor: एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने जबरदस्त कमाई भी की थी. इसके बाद उनकी नई फिल्म भूल चूक माफ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और 9 मई को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. करण शर्मा की ओर से निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य कलाकार है. राजकुमार राव ‘रंजन’ नामक व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है, जो तितली उर्फ वामिका से शादी करना चाहते है. उसके बाद यह कहानी अलग मोड़ ले लेती है.
फिल्म की कहानी में है मजेदार ट्विस्ट
फिल्म का ट्रेलर पुलिस स्टेशन से शुरू होता है. जहां रंजन और तितली के साथ उसके परिवार वाले भी मौजूद रहते है. रंजन और तितली एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और शादी करने के लिए भाग जाते है. फिर पुलिस स्टेशन में एक ऑफिसर उनके परिवार से उनदोनों की शादी करवाने के लिए कहता है, ताकि वो दोबारा न भाग सके. शादी के लिए सभी मान तो जाते है पर तितली के पिता रंजन पर 2 महीने में सरकारी नौकरी ढूंढने की शर्त रख देते है. इसके बाद सब ठीक होने लगता है और उनदोनों की शादी शुरू होती है. फिर अचानक वह समय के चक्र में फंस जाते है. हल्दी की रस्म होने के बाद कई दिनों तक यही दिन रिपीट होने लगता है, जिससे वो दोनों परेशान हो जाते है.
फिल्म के स्टारकास्ट के नाम
फिल्म में हंसी के ठहाकों के साथ रोमांस और साइंस फिक्शन भी देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्माण छावा और स्काई फोर्स जैसी हिट फिल्मों के मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान ने किया है. इस फिल्म को आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ देख कर अपने दिन को शानदार बना सकते है. राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, जाकिर हुसैन, सिमा पाहवा और इश्तियाक खान फिल्म के कलाकार है.
ये भी पढ़ें: द लीजेंड ऑफ हनुमान से लेकर पंचायत तक, नए सीजन के साथ इन सीरीज की होगी वापसी