14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film : फिल्म ‘सौतन’ के फर्स्ट लुक में दिखी विक्रांत, रितु सिंह व संचिता की केमिस्ट्री, ट्रेलर 28 मई को होगा रिलीज

प्रदीप सिंह की फिल्म ‘सौतन’ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. इस फिल्म लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. इस फिल्म में सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत और रितु सिंह के साथ संचिता बनर्जी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.

Bhojpuri Film : भोजपुरी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत, अभिनेत्री रितु सिंह व संचिता बनर्जी इन अपनी नयी फिल्म ‘सौतन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच प्रदीप सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘सौतन’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत और रितु सिंह के साथ संचिता बनर्जी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर 28 मई को जारी किया जायेगा. इस फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं, जबकि फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं.

कमाल का है फिल्म ‘सौतन’ का फर्स्ट लुक

इस फिल्म का फर्स्ट लुक काफी कमाल का है, जिसमें अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत के साथ अभिनेत्री रितु सिंह और संचिता बनर्जी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. फिल्म ‘सौतन’ के पोस्टर में अभिनेत्री रितु सिंह और संचिता बनर्जी के बीच विक्रांत सिंह राजपूत फंसे हुए नजर आ रहे हैं. विक्रांत सिंह के गले में गमछा डालकर दोनों तरफ से रितु सिंह और संचिता बनर्जी ने थाम रखा है. फिल्म का पोस्टर इस बात की ओर इशारा करता है कि यह फिल्म कितनी मजेदार होने वाली है.

एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है ‘सौतन’

इसको लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि सौतन सामाजिक और पारिवारिक होते हुए भी एक मजेदार सिनेमा है. इसकी पहली झलक फर्स्ट लुक के रूप में सामने आया है और 28 तारीख को ट्रेलर भी आ जायेगा. उसको देखकर दर्शकों को भी अंदाजा लग जायेगा कि हमने कितनी बेहतरीन फिल्म बनायी है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के गीत संगीत भी मनोरंजक और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं. यह फिल्म फुल पैसा वसूल रहने वाला है.

दर्शकों के दिलों में उतर जायेगी यह फिल्म

वहीं, फिल्म ‘सौतन’ के अभिनेता विक्रम सिंह राजपूत ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट इससे एक शानदार फिल्मों की श्रेणी में खड़ी करती है. इस फिल्म में जिन-जिन कलाकारों ने काम किया है, उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया है और हम लोग आशान्वित हैं कि यह फिल्म जब सिनेमाघरों में आयेगी, तो दर्शकों का खूब प्यार-दुलार मिलने वाला है. इस फिल्म में मेरा रोल केंद्रीय कृत है. फिल्म में दो खूबसूरत अभिनेत्री संचिता बनर्जी और रितु सिंह के साथ काम करने का अवसर मिला है और उसमें कोई शक नहीं की दोनों इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. इसलिए हमें लगता है कि इसका फायदा भी फिल्म को मिलेगा और हमारी फिल्म दर्शकों के दिलों में उतर जायेगी.

फिल्म में हैं एक से बढ़कर एक गीत

गौरतलब कि फिल्म ‘सौतन’ की कहानी कमाल की होने के साथ-साथ इसमें एक से बढ़कर एक शानदार गीत भी हैं. फिल्म का संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है. गीतकार प्यारेलाल यादव, मुन्ना दुबे और शेखर मधुर हैं. फिल्म का छायांकन मनोज सिंह ने किया है. संकलन गुरजंट सिंह का है ,जबकि कोरियोग्राफी प्रसून यादव और महेश बलराज ने किया है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. इस फिल्म की कहानी का लेखन अरविंद तिवारी ने किया है. इसके साथ ही एक्शन प्रदीप खड़का का है. फिल्म के निर्माण में रणधीर दास ने भी अहम भूमिका निभायी है.

Also Read :Bhojpuri Film : विक्रांत सिंह राजपूत व मणि भट्टाचार्य स्टारर ‘दुल्हन वही जो धन लाये’ का हुआ भव्य मुहूर्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें