Shilpi Raj New Bhojpuri Song Kamar Dhabe Wala Majdoor: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘कमर दाबे वाला मजदूर’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में शिल्पी राज के साथ रोहित त्रिपाठी बाबा ने भी अपनी आवाज दी है, जिससे गाने का मजा और भी दोगुना हो गया है.
गाने के म्यूजिक वीडियो में रोहित त्रिपाठी और पारुल यादव की जोड़ी नजर आ रही है. पारुल यादव अपनी अदाओं और एक्सप्रेशंस से दर्शकों का दिल जीतती दिखाई दे रही हैं, वहीं रोहित का देसी अंदाज वीडियो को पूरी तरह एंटरटेनिंग बना देता है. आइए गाने की पूरी डिटेल्स बताते हैं.
पहले यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
रोहित त्रिपाठी बाबा की एनर्जी के साथ पारुल के ग्लैमर का लगा तड़का
गाने की कहानी बेहद मजेदार और देसी फ्लेवर से भरपूर है. वीडियो में रोहित कहते हैं कि उनकी नौकरी कोलकाता में लग गई है, जिस पर शिल्पी राज की आवाज में पारुल यादव जवाब देती हैं, “अगर मुझसे दूर जा रहे हो, तो कमर दबाने के लिए एक मजदूर रख जाते जाओ.” यही लाइन गाने की जान बन चुकी है और सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.
‘कमर दाबे वाला मजदूर’ में शिल्पी राज की दमदार आवाज, रोहित त्रिपाठी बाबा की एनर्जी और कैची बोल गाने को बार-बार सुनने लायक बना देते हैं. देसी लिरिक्स और झन्नाटेदार म्यूजिक की वजह से यह गाना यूट्यूब और रील्स प्लेटफॉर्म पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वहीं, पारुल यादव के डांस मूव्स और ग्लैमर तो सोने पर सुहागा है.
‘कमर दाबे वाला मजदूर’ गाने की मजबूत टीम
- सिंगर :- रोहित त्रिपाठी बाबा और शिल्पी राज
- डिजिटल हेड :- विक्की यादव
- लेबल / कंपनी :- अनंता रिकॉर्ड्स
- कंपनी ब्रांड :- अनंता रिकॉर्ड्स
अगर अबतक आपने गाने को नहीं सुना, तो फटाफट जाकर सुनिए. इसके बीट्स और बोल आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे.

