Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर और पसंदीदा सिंगर शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. आज उनका नया भोजपुरी सॉन्ग ‘काला साड़ी’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो गया है. शिल्पी राज की सुरीली आवाज और गाने का देसी रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गाने को यूट्यूब चैनल SRK म्यूजिक पर अपलोड किया गया है.
गाने ‘काला साड़ी’ में खूबसूरत एक्ट्रेस जोशी द्विवेदी नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपने एक्सप्रेशन और डांस से वीडियो में जान डाल दी है. जोशी का सिंपल और आकर्षक लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. साड़ी में उनका अंदाज गाने के टाइटल को पूरी तरह जस्टिफाई करता है. वीडियो में उनकी अदाएं और कैमरे के सामने उनका कॉन्फिडेंस गाने को और भी खास बना देता है.
इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं. गाने के लिरिक्स भोजपुरी दर्शकों से आसानी से जुड़ जाते हैं. वहीं म्यूजिक कंपोजिशन श्याम सुंदर ने दिया है, जिन्होंने देसी फ्लेवर के साथ मॉडर्न टच देकर गाने को शानदार बना दिया है. शिल्पी राज पहले भी कई सुपरहिट भोजपुरी गाने दे चुकी हैं और ‘काला साड़ी’ के साथ एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है कि उनकी आवाज हर उम्र के दर्शकों को पसंद आती है. रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा है और कमेंट सेक्शन में लोग शिल्पी राज की आवाज और जोशी द्विवेदी की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह के ‘घघरी’ गाने ने दर्शकों के बीच मचाया धमाल, 100 मिलियन पर पहुंचा व्यूज, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: टीवी के बाद यूट्यूब पर धमाल मचाने आ रही है रानी चटर्जी की ‘परिणय सूत्र’, जानें रिलीज डेट

