Bhojpuri Song: बीते कुछ समय से पूरे सोशल मीडिया में कृष का गाना खूब सुर्खियां बटोर रहा है. पिंटू प्रसाद नाम का एक व्यक्ति का वीडियो दर्शकों के बीच बहुत वायरल हुआ, जिसने अपने स्टाइल में कृष का गाना ‘दिल ना दिया’ गाया. उसके बाद यह गाना इतना ज्यादा वायरल हुआ कि भोजपुरी इंडस्ट्री भी पीछे नहीं रहा. हाल ही में भोजपुरी सिंगर ब्रदर्स अंकुश राजा ने अपना नया गाना ‘दिल ना दिया’ यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है, जो पिंटू प्रसाद के स्टाइल और ले बेटा के साथ गाया गया है.
गाने की खासियत
अंकुश राजा के इस गाने में वही स्टाइल और मजेदार लाइन देखने को मिले है. ‘दिल ना दिया ले बेटा’ और ‘कृष का गाना सुनेगा’ ने एक बार फिर से इंटरनेट पर जलवा बिखेर दिया है. गाने में अंकुश राजा के एक्सप्रेशन और उनके गाने का तरीका फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. साथ ही उनके डांस मूव्स इसे और शानदार बना रहे है. साथ ही एक्ट्रेस धृतिशा की अदाएं और अंकुश राजा संग उनकी केमिस्ट्री इंटरनेट पर आग लगा रही है.
गाने की टीम
बता दें, इस गाने को करीब 3 घंटे पहले टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 5.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. गाने को अंकुश राजा और राजनंदिनी सिंह ने मिलकर गया है. गाने के बोल विजय अकेला और प्रकाश बारूद ने लिखा है और इसका शानदार म्यूजिक राजेश रोशन और विक्की वॉक्स ने तैयार किया है. इस गाने को छोटू लोहार ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह का ‘हथियार’ फिर मचा रहा है धमाल, नम्रता मल्ला संग जोड़ी ने बढ़ाया गाने का क्रेज
ये भी पढ़ें: Upcoming Bhojpuri Movies 2026: नए साल में धमाकेदार एंट्री करेंगी भोजपुरी की ये बड़ी फिल्में, देखें लिस्ट

