Upcoming Bhojpuri Movies 2026: साल 2026 भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होने वाला है. नए साल के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. इस साल थिएटर्स से यूट्यूब तक एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, पारिवारिक ड्रामा और सस्पेंस जैसे हर तरह के मसाले देखने को मिलेंगे. मेकर्स इस बार सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि मजबूत कहानी और अलग-अलग जॉनर पर भी खास ध्यान दे रहे हैं, ताकि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा जा सके. ABP न्यूज की रिपोर्ट्स के अनुसार, आइए उन फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते है.
अग्नि परीक्षा
होली के मौके पर खेसारी लाल यादव की एक्शन फिल्म ‘अग्नि परीक्षा’ रिलीज होने की उम्मीद है. इस फिल्म में खेसारी लाल का दमदार अवतार देखने को मिलेगा. उनके साथ आकांक्षा पुरी और नीलम गिरी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही चर्चा में आ चुका है, जिसमें खेसारी के हाथ में हथियार और गुस्से से भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था.
विवाह 4
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर पारिवारिक फ्रेंचाइजी ‘विवाह’ का चौथा पार्ट ‘विवाह 4’ भी साल 2026 में रिलीज हो सकता है. इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि आम्रपाली दुबे के उनके साथ नजर आने की संभावना है. यह सीरीज हमेशा से रिश्तों, संस्कारों और परिवार की अहमियत को खूबसूरती से दिखाती आई है, इसलिए दर्शकों को इसके नए पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं.
निरहुआ हिंदुस्तानी 5
भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट फ्रेंचाइजी में से एक है ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 5’. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी. खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग विदेशों में की गई है, जिससे इसके गाने और विजुअल्स और भी शानदार होने वाले हैं.
वार्निंग
साल 2026 में दीपावली के मौके पर फिल्म ‘वार्निंग’ रिलीज होने की संभावना है. यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसका निर्देशन अनिल कमल चौहान ने किया है. फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि समाज को एक संदेश भी देगी. यह फिल्म रामा गणेश फिल्म्स और परमेश्वर फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है.
सीआईडी बहू
अगर आप सस्पेंस और थ्रिल पसंद करते हैं, तो ‘सीआईडी बहू’ आपके लिए खास होने वाली है. इस फिल्म में आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं और निर्देशन अनंजय रघुराज कर रहे हैं. कहानी में इन्वेस्टिगेशन, रहस्य और रोमांच का शानदार मेल देखने को मिलेगा. आम्रपाली के साथ राज सिंह राजपूत, पूजा ठाकुर और अयाज खान जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
सास बहू यमराज
साल 2026 में रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘सास बहू यमराज’ भी शामिल है. इस फिल्म में विक्रांत सिंह और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिकाओं में हैं. संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर होगी, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेगी.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह का बर्थडे स्पेशल गाना ‘बानी लइका’ का पोस्टर रिलीज, महिमा सिंह संग दिखी दमदार केमिस्ट्री
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: गलत संस्कार और कर्मों के फल को दिखाती है ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ फिल्म, ट्रेलर देख दर्शक हुए इमोशनल

