Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उनका आने वाला बर्थडे स्पेशल गाना ‘बानी लइका’ का ऑफिशियल पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है. पोस्टर सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा सिंह नजर आने वाली हैं. पोस्टर में दोनों की केमिस्ट्री पहली झलक में ही लोगों का ध्यान खींच रही है.
जल्द रिलीज होगा गाना
गाने का टाइटल और पोस्टर देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गाना मस्ती, रोमांस और देसी अंदाज से भरपूर होने वाला है, जो पवन सिंह के फैंस को खूब पसंद आएगा. पवन सिंह और गाने के मेकर्स ने इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सब के पावर स्टार, ट्रेंड सेटर, TRP किंग पवन सिंह और शिल्पी राज के आवाज में Pammy Records Official यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.’ हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसके रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है.
गाने की टीम
गाने में आवाज पवन सिंह और भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने दी है. दोनों की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुकी है, ऐसे में ‘बानी लइका’ से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. गाने का निर्देशन गोल्डी जयसवाल ने किया है और कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी सन्नी सोनकर ने संभाली है. गाने में दमदार डांस मूव्स और शानदार विजुअल्स देखने को मिलेंगे. प्रोडक्शन का काम Paradise Production ने संभाला है और इसे अशोक राय ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: गलत संस्कार और कर्मों के फल को दिखाती है ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ फिल्म, ट्रेलर देख दर्शक हुए इमोशनल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: ‘सास बहू यमराज’ के फर्स्ट लुक ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, आम्रपाली दुबे के किरदार ने खींचा फैंस का ध्यान

