Bhojpuri Film: भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘परिणय सूत्र’ को लेकर चर्चा में है. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और 3-4 जनवरी 2026 को इसका वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भी हुआ था. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के यूट्यूब प्रीमियर के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. B4U भोजपुरी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यूट्यूब प्रीमियर में देखिए पूरी भोजपुरी फिल्म ‘परिणय सूत्र’ 10 जनवरी सुबह 8 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की कहानी की शुरुआत दो जिगरी सहेलियों से होती है, जिनके बीच सालों पुराना भरोसा, प्यार और अपनापन होता है. दोनों एक-दूसरे को परिवार से बढ़कर मानती हैं. अपनी दोस्ती को और पक्का करने के लिए दोनों अपने-अपने बच्चों की शादी तय कर देती है. यह फैसला उनके रिश्ते को और मजबूत करने के लिए लिया जाता है. लेकिन कहानी यहीं से एक नया मोड़ ले लेती है. किसी छोटी-सी बात को लेकर दोनों सहेलियों के बीच गलतफहमी पैदा हो जाती है. बात इतनी बढ़ जाती है कि बच्चों की शादी टूट जाती है. यह घटना दोनों परिवारों को अंदर तक हिला देती है और दोस्ती में दरार डाल देती है. इसके बाद कहानी में एक ट्विस्ट आता है. रानी चटर्जी की समधन की मौत हो जाती है और यह घटना कहानी को पूरी तरह बदल देती है.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है और कहानी अरबिंद तिवारी ने लिखी है. फिल्म का संगीत ओम झा ने तैयार किया है और निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं. रानी चटर्जी के साथ फिल्म में तनुश्री, राकेश बाबू, प्रशांत सिंह, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. बाल कलाकार दीक्षा मिश्रा और श्रेयश यादव (ढोलू) भी कहानी में खास भूमिका निभाते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह का ‘हथियार’ फिर मचा रहा है धमाल, नम्रता मल्ला संग जोड़ी ने बढ़ाया गाने का क्रेज

