Rani Chatterjee Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी इन दिनों फिर अपने नए अंदाज में नजर आ रही है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके एक्सप्रेशन और एक्टिंग फैंस को दीवाना बना रही है. वीडियो में रानी चटर्जी ने आम्रपाली दुबे और निरहुआ के गाने ‘सैया जी सेलफिश’ पर मजेदार रील बनाया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही इस पोस्ट पर आम्रपाली का कमेंट फैंस का ध्यान खींच रहा है.
आम्रपाली ने किया कमेंट
रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आप जले हुवे सैया ग्रीस निकले, आम्रपाली की आवाज और मेरे चेहरे का यह कॉम्बिनेशन कैसा लगा?’ इसपर आम्रपाली ने कमेंट किया, ‘एक नंबर कॉम्बो’. बता दें, इस गाने में रानी गुलाबी साड़ी में बैग लिए दिखाई देती है और अपने पति से कहती है, ‘नईहर अपने जा रही हूं, पीछे नहीं आना बता रही हूं, आप जले हुए सैया ग्रीस निकले, सैया जी आप सेलफिश निकले…’ रानी के हर एक एक्सप्रेशन पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे है. करीब 1 दिनों में ही इस वीडियो को 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
गाने की टीम और व्यूज
यह गाना करीब 2 साल पहल 7 हेवन भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसमें आम्रपाली दुबे और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव में अपनी आवाज दी थी. गाने में आम्रपाली के साथ इजाज अहमद नजर आते है, जो उनके ऑन स्क्रीन पति के किरदार में दिखाई देते है. गाने के बोल लेट श्याम देहाती ने लिखा था और इसका शानदार म्यूजिक साजन मिश्रा ने तैयार किया था. इस गाने को खबर लिखे जाने तक 1.9 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का पुराना गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, 8 साल बाद भी धमाल मचा रहा ‘मर्डर करैबु का’

