Jyoti Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपने नए गाने ‘धमाका’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह का एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन फैंस का ध्यान उनके कैप्शन पर जाकर रुक गया. ज्योति ने लिखा, “कुछ बातें दिल में ही अच्छी लगती हैं, अगर कहूं तो टूट जाऊंगी.” उनकी यह बात सुनकर लोगों को लगा कि शायद वह अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों की ओर इशारा कर रही हैं.
पोस्ट में ज्योति ने किया दर्द का इजहार
पिछले काफी समय से पवन सिंह और ज्योति की शादीशुदा जिंदगी में तनाव चल रहा है. दोनों का तलाक मामला कोर्ट में है और कई बार ज्योति ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. हालांकि इन सबके बीच वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फीलिंग्स जाहिर करती रहती हैं. इस नए पोस्ट को देखकर फैंस एक बार फिर इमोशनल हो गए. कई लोगों ने कमेंट कर लिखा, “सब ठीक हो जाएगा, हिम्मत मत हारिए.” वहीं कुछ ने दुआ की कि दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका दें और साथ में जिंदगी बिताएं.
चुनाव के वक्त सुर्खियों में रही ज्योति
बता दें, ज्योति सिंह ने पिछले दिनों बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली. चुनाव के समय भी उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में रही थी. अब उनका यह नया पोस्ट बता रहा है कि वह अपने मन की कई बातें छिपाकर चल रही हैं. हालांकि उन्होंने सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके शब्दों से फैंस को दर्द साफ महसूस हो रहा है. फैंस बस यही उम्मीद कर रहे हैं कि ज्योति और पवन सिंह के बीच जल्द सब ठीक हो जाएं.

