Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में पवन सिंह और एक्ट्रेस महिमा सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है. पवन सिंह की निजी जिंदगी हमेशा से ही चर्चा में रही है. उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनका विवाद अभी कोर्ट में चल रहा है और दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में अचानक तीसरी शादी की खबरें सामने आना फैंस के लिए हैरान करने वाला है. इन अफवाहों के बीच जब महिमा सिंह के साथ उनका वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों के मन में सवाल और भी गहरे हो गए.
इवेंट में साथ नजर आए महिमा-पवन
वायरल हो रहे वीडियो में पवन सिंह और महिमा सिंह एक इवेंट में साथ नजर आ रहे हैं. दोनों एक ही सोफे पर बैठे दिखाई देते हैं और उनके बीच की बॉन्डिंग साफ झलकती है. पवन सिंह ने डेनिम के साथ शर्ट और जैकेट पहन रखी है, जिसमें वह हमेशा की तरह स्टाइलिश लग रहे हैं. शॉल ओढ़े महिमा कैमरे के सामने काफी कॉन्फिडेंट और खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ फैंस दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे पवन सिंह की निजी जिंदगी से जोड़कर देख रहे हैं.
फैंस के रिएक्शंस
कई यूजर्स का कहना है कि दोनों की नजदीकियां कुछ और ही इशारा कर रही हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ एक प्रोफेशनल रिलेशन मान रहे हैं. पवन सिंह और महिमा सिंह इन दिनों एक साथ एक नई भोजपुरी फिल्म पर काम कर रहे हैं. हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन सेट से जुड़ी खबरें और दोनों की साथ मौजूदगी लगातार चर्चा में बनी हुई है. हालांकि तीसरी शादी की अफवाहों पर अब तक पवन सिंह ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. महिमा सिंह की तरफ से भी इन खबरों को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. पवन सिंह की चुप्पी ही इन चर्चाओं को और हवा दे रही है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: सशक्त महिला की कहानी लेकर आ रही ‘कलेक्टर साहिबा’, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

