Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों अपने नए-नए गानों को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘मेहमान’ का नया गाना ‘लवर खोजेलू’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू का अंदाज और उनके डांस स्टेप्स खूब वायरल हो रहा है. साथ ही एक्ट्रेस पूजा ठाकुर की अदाएं फैंस को दीवाना बना रही है. SRK म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक 3.4 हजार से ज्याद व्यूज मिल चुके है और यह लगातार बढ़ते जा रहे है.
गाने की टीम
गाने की शुरुआत रोमांटिक तरह से होती है, जहां दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते है. उसके बाद दोनों साथ में जबरदस्त डांस और रोमांस करते है. गाने को बोल और धुन फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है. बता दें, इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह ने साथ में मिलकर गया है, जिससे यह और भी खास बन गया है. इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे है और इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. गाने के डायरेक्टर लालबाबू पंडित है और इसके प्रोड्यूसर रोशन सिंह है.
कैसी है फिल्म?
फिल्म की कहानी काफी मजेदार और अनोखी है. फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू दो एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते है और उनकी शादी बार बार रुक जाती है. लेकिन जब उनकी शादी होती है तो उनकी विदाई 6 महीने बाद होती है. इसके बाद फिल्म में बहुत ट्विस्ट देखने को मिलते है, जो फैंस को हंसाती भी है और रुलाती भी है.

