19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पवन सिंह की तीसरी शादी की अफवाहों पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी, चाचा धर्मेंद्र सिंह बोले– ‘सब झूठ है’

Pawan Singh Third Marriage Rumours: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलीं. परिवार ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज किया. चाचा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सभी बातें झूठी हैं और तलाक की कानूनी प्रक्रिया अभी जारी है.

Pawan Singh Third Marriage Rumours: भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्मों की बजाय निजी जिंदगी को लेकर फैली अफवाहें हैं. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर दावा किया गया कि पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के बीच गुपचुप तरीके से तीसरी शादी कर ली है. हालांकि, पवन सिंह की ओर से कोई बयान नहीं आया, लेकिन परिवार ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज किया है.

परिवार ने बताया सारा सच

पवन सिंह के चाचा धर्मेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में स्पष्ट किया कि पवन ने न तो तीसरी शादी की है और न ही ऐसा कोई कदम उठाया है. उनका कहना है कि यह सारी बातें सिर्फ अफवाह हैं और हकीकत से इनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि स्टार होने के नाते लोग छोटी-छोटी चीजों को बड़ा बना देते हैं. शूटिंग या किसी इवेंट में किसी कलाकार के साथ नजर आ जाना ही अफवाहों को जन्म दे देता है.

यूट्यूब और सोशल मीडिया क्रिएटर्स पर निशाना

धर्मेंद्र सिंह ने यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया क्रिएटर्स को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिना पुष्टि के सनसनी फैलाना गलत है, खासकर शादी जैसे गंभीर विषय पर. उन्होंने साफ किया कि अगर पवन सिंह भविष्य में कोई बड़ा कदम उठाएंगे, तो परिवार के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी रहेगी और वह खुले तौर पर होगा.

तलाक की कानूनी प्रक्रिया जारी

जहां तक तलाक की बात है, धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पवन सिंह और ज्योति सिंह का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. अदालत के आदेश के अनुसार दोनों को कुछ समय साथ रहकर रिपोर्ट देनी है. अगर कोर्ट के मुताबिक उनके साथ रहने में कोई समस्या होती है, तब ही तलाक की प्रक्रिया पूरी होगी.

बर्थडे पार्टी वीडियो और अफवाहों पर सफाई

धर्मेंद्र सिंह ने पवन सिंह की हालिया बर्थडे पार्टी में वायरल हुए वीडियो और उसमें नजर आईं महिमा सिंह को लेकर भी स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सैकड़ों लोग मौजूद रहते हैं. सिर्फ एक वीडियो के आधार पर शादी या रिश्ते का दावा करना गलत है.

अफवाहों पर भरोसा न करें

कुल मिलाकर परिवार का कहना है कि पवन सिंह की तीसरी शादी की खबरें पूरी तरह अफवाह हैं. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी तरह की अटकलों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. भविष्य में अगर शादी होगी, तो वह खुलेआम और पूरे परिवार की मौजूदगी में होगी.

यह भी पढ़ें: Pawan Singh Birthday: पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में हुआ हंगामा, दोस्त विशाल सिंह को किसने दे दिया स्टेज से धक्का, वीडियो वायरल

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel