Pawan Singh Third Marriage Rumours: भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्मों की बजाय निजी जिंदगी को लेकर फैली अफवाहें हैं. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर दावा किया गया कि पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के बीच गुपचुप तरीके से तीसरी शादी कर ली है. हालांकि, पवन सिंह की ओर से कोई बयान नहीं आया, लेकिन परिवार ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज किया है.
परिवार ने बताया सारा सच
पवन सिंह के चाचा धर्मेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में स्पष्ट किया कि पवन ने न तो तीसरी शादी की है और न ही ऐसा कोई कदम उठाया है. उनका कहना है कि यह सारी बातें सिर्फ अफवाह हैं और हकीकत से इनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि स्टार होने के नाते लोग छोटी-छोटी चीजों को बड़ा बना देते हैं. शूटिंग या किसी इवेंट में किसी कलाकार के साथ नजर आ जाना ही अफवाहों को जन्म दे देता है.
यूट्यूब और सोशल मीडिया क्रिएटर्स पर निशाना
धर्मेंद्र सिंह ने यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया क्रिएटर्स को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिना पुष्टि के सनसनी फैलाना गलत है, खासकर शादी जैसे गंभीर विषय पर. उन्होंने साफ किया कि अगर पवन सिंह भविष्य में कोई बड़ा कदम उठाएंगे, तो परिवार के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी रहेगी और वह खुले तौर पर होगा.
तलाक की कानूनी प्रक्रिया जारी
जहां तक तलाक की बात है, धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पवन सिंह और ज्योति सिंह का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. अदालत के आदेश के अनुसार दोनों को कुछ समय साथ रहकर रिपोर्ट देनी है. अगर कोर्ट के मुताबिक उनके साथ रहने में कोई समस्या होती है, तब ही तलाक की प्रक्रिया पूरी होगी.
बर्थडे पार्टी वीडियो और अफवाहों पर सफाई
धर्मेंद्र सिंह ने पवन सिंह की हालिया बर्थडे पार्टी में वायरल हुए वीडियो और उसमें नजर आईं महिमा सिंह को लेकर भी स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सैकड़ों लोग मौजूद रहते हैं. सिर्फ एक वीडियो के आधार पर शादी या रिश्ते का दावा करना गलत है.
अफवाहों पर भरोसा न करें
कुल मिलाकर परिवार का कहना है कि पवन सिंह की तीसरी शादी की खबरें पूरी तरह अफवाह हैं. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी तरह की अटकलों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. भविष्य में अगर शादी होगी, तो वह खुलेआम और पूरे परिवार की मौजूदगी में होगी.

