9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pawan Singh Birthday: पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में हुआ हंगामा, दोस्त विशाल सिंह को किसने दे दिया स्टेज से धक्का, वीडियो वायरल

Pawan Singh Birthday: पवन सिंह की 40वीं बर्थडे पार्टी में उनके करीबी दोस्त विशाल सिंह और बॉडीगार्ड के बीच स्टेज पर मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. घटना में स्टेज का माहौल तुरंत बदल गया, जबकि पावर स्टार पवन सिंह इस झगड़े से अनजान थे.

Pawan Singh Birthday: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन लखनऊ में बड़े धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर इंडस्ट्री के कई सितारे और राजनेता शामिल हुए. हालांकि जन्मदिन की पार्टी का माहौल तभी चर्चा में आया, जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पवन सिंह के करीबी दोस्त विशाल सिंह और एक बॉडीगार्ड के बीच झगड़ा देखा गया.

स्टेज पर हुई मारपीट

वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल सिंह स्टेज पर मौजूद थे, तभी अचानक बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का दे दिया. धक्का इतना जोरदार था कि विशाल सीधा नीचे गिर गए. इस घटना के तुरंत बाद पार्टी का माहौल बदल गया और आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करने लगे. विशाल सिंह भी शांत नहीं रहे और स्टेज पर वापस आकर बॉडीगार्ड से बहस करने लगे. वीडियो में दोनों के बीच जोरदार कहासुनी और धक्का-मुक्की भी दिखाई दी.

पवन सिंह इस घटना से अनजान

हालांकि, इस दौरान पवन सिंह वहां मौजूद नहीं थे और उन्हें इस पूरे झगड़े की जानकारी नहीं थी. वीडियो में भी पावर स्टार दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और फैंस में चर्चा का विषय बन गया.

विशाल सिंह और पवन सिंह का खास रिश्ता

विशाल सिंह पवन सिंह के बेहद करीबी मित्र माने जाते हैं. इंडस्ट्री में उन्हें पवन सिंह का छोटे भाई जैसा माना जाता है और दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. बावजूद इसके, पार्टी में हुई इस घटना ने फैंस को हैरान कर दिया. फिलहाल, विशाल और पवन सिंह की ओर से इस झगड़े पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. लोग झगड़े की वजह जानने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ.

यह भी पढ़ें: पवन सिंह की जिंदगी में नई एंट्री! कौन हैं महिमा सिंह, वायरल तस्वीरों ने खोला राज

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel