23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pawan Singh Radha Jaan Hai Meri: पवन सिंह का कृष्ण भजन बना यूट्यूब हिट, ‘राधा जान है मेरी’ ने किया इतने करोड़ व्यूज पार

Pawan Singh Radha Jaan Hai Meri: जन्माष्टमी 2025 पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का भजन ‘राधा जान है मेरी’ फिर से वायरल हो गया है. 10 मिलियन+ व्यूज वाला यह गीत राधा-कृष्ण के मधुर प्रेम को दर्शाता है.

Pawan Singh Radha Jaan Hai Meri: जन्माष्टमी 2025 का पावन पर्व नजदीक आते ही देशभर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंदिरों में राधा-कृष्ण की झांकियां सज रही हैं, मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं की धूम है और लोग अपने बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजा रहे हैं. इस मौके पर भक्ति गीतों की भी खास मांग रहती है.

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी श्रीकृष्ण भक्ति पर कई हिट गाने बने हैं, जिनमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का भजन ‘राधा जान है मेरी’. आज भी लोगों के दिलों में बसता है. यह गीत भले ही 5 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन जन्माष्टमी के अवसर पर यह एक बार फिर सुर्खियों में है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं इसके बारे में सबकुछ.

गाने की खासियत क्या है?

यह गाना Wave Music Bhakti यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और अब तक इसे अबतक 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने में राधा-कृष्ण के मधुर प्रेम को खूबसूरती से दर्शाया गया है.गीत के बोल अनुपम पांडे ने लिखे हैं, संगीत विनय विनायक ने दिया है और आवाज पवन सिंह की है. यह गाना ‘जहां तू किसका दीवाना’ एल्बम के तहत रिलीज हुआ था.

फिल्मों से लेकर गीतों तक चर्चे में

मालूम हो कि भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह न केवल फिल्मों में बल्कि भक्ति गीतों में भी एक बड़ा नाम हैं. सावन हो या जन्माष्टमी, उनके गाने हर मौके पर श्रोताओं के बीच लोकप्रिय रहते हैं.

बता दें किन कृष्ण जन्माष्टमी 2025 16 अगस्त, शनिवार को देशभर में मनाई जाएगी.

यह भी पढ़े: War 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने पर छलका जूनियर एनटीआर का दर्द, बोले- ये लोग मुझे स्वीकार करेंगे?

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel