Bhojpuri Songs On Navratri: नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही भक्त देवी मां की भक्ति में डूब जाते हैं और पूरे नौ दिनों तक शक्ति की उपासना करते हैं. भक्तजन पूरे समर्पण भाव से उपवास रखते हैं और देवी मां को प्रसन्न करने के लिए भक्ति गीतों और भजन का आनंद लेते हैं. चारों तरफ मां दुर्गा के गाने सुनाए देने लगते हैं. अब नवरात्रि 2025 शुरू होने से पहले पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘अडहुल के फुल’ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है.
पवन सिंह का ‘अडहुल के फुल’ हो रहा वायरल
पवन सिंह का ‘अडहुल के फुल’ यूट्यूब के मां अम्मा फिल्म्स भक्ति पर जारी किया गया था. ये सॉन्ग साल 2023 में रिलीज हुआ था, लेकिन अभी नवरात्रि 2025 शुरू होने से पहले एक बार फिर से वायरल होने लगा है. सॉन्ग में पावर स्टार मां देवी की पूजा करते दिख रहे हैं और उन्हें चुनरी चढ़ाने जाते हैं. वह देवी मां के सामने बैठकर गाना गाते हैं. इस सॉन्ग को पवन ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है और इसके बोल विनय बिहारी ने लिखा है. इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. वीडियो में एक्टर के साथ श्वेता झा दिख रही है और इसके डायरेक्टर रवि पंडित है. इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता है.
यूजर्स बोले- सुनते ही दिल खुश हो गया आपका गाना
‘अडहुल के फुल’ सॉन्ग पर अबतक 185 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, दिल को छूने वाला भजन. एक यूजर ने लिखा, पवन सिंह पर माता रानी की कृपा बनी रही. एक यूजर ने लिखा, सुनते ही दिल खुश हो गया आपका गाना. एक यूजर ने लिखा, कितना सुंदर भजन हैं सुनकर मन गदगद हो गया. एक यूजर ने लिखा, क्या भक्ति भाव है सुनकर मन खुश हो गया.
यह भी पढ़ें– Bhojpuri Song: पायल राघवानी का नया गाना ‘पायल घुंघुरवाला’ मचा रहा धूम, ग्रीन साड़ी में अदाएं देखकर फैंस हुए फिदा

