Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी का नया गाना ‘पायल घुंघुरवाला’ रिलीज हो चुका है. यह सॉन्ग लियो भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है. इस गाने में काजल के साथ वीडियो में सुमित सिंह चंद्रवंशी नजर आ रहे हैं. अगर आपने ये धमाकेदार गाना अभी तक नहीं देखा तो यहां आप देख सकते हैं.
काजल राघवानी ने शेयर किया पोस्ट
काजल राघवानी ने अपने नये सॉन्ग ‘पायल घुंघुरवाला’ को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ‘मोस्ट अवेटेड सॉन्ग, जो मेरा भी फेवरेट है, अब रिलीज हो गया है. आपको कैसा लगा? ज्यादा से ज्यादा शेयर करें’! उनके पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वाह क्या गाना है. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा गाना है बिल्कुल आपकी तरह मैम. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही प्यारा सॉन्ग है. मुझे पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, सॉन्ग एकदम मजेदार और मस्त है.
हरे कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी काजल राघवानी
‘पायल घुंघुरवाला’ सॉन्ग में काजल राघवानी ने हरे कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. उनके डांस मूव्स भी काफी जबरदस्त है. काजल के साथ वीडियो में सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं. उन दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. इस सॉन्ग को सुमित और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स संतोष उत्पत्ति ने लिखे हैं और सॉन्ग का म्यूजिक डायरेक्शन आर्यन पोटर ने किया हैं. गाने पर तेजी से व्यूज आ रहे हैं. सॉन्ग के कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय है. इसके डायरेक्टर मनोज गुप्ता है.

