Palang Sagwan Ke Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हमेशा से दर्शकों की फेवरेट रही है. दोनों का सुपरहिट गाना ‘पलंग सागवान के’ आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का यह गीत अपने मस्तीभरे बीट्स, रंगीन लोकेशन और एनर्जेटिक रोमांस के लिए आज भी लाइमलाइट में है. आज भी शादी या पार्टी इस गाने के बिना कुछ अधूरा सा लगता है. पॉपुलैरिटी के साथ-साथ गाने ने यूट्यूब पर कई व्यूज भी बटोरे हैं, जिसकी डिटेल हम आपको देते हैं.
‘पलंग सागवान के’ यूट्यूब पर 550 मिलियन व्यूज पार
SRK Music के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए तीन साल पुराने इस गाने को अब तक 563 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाना खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है, जबकि स्क्रीन पर खेसारी और आम्रपाली की कमाल की केमिस्ट्री ने इसे और भी सुपरहिट बना दिया.
गाने की खासियत
गाने में जहां आम्रपाली की ग्लैमरस अदाएं स्टेज हाइलाइट बनती हैं, वहीं खेसारी का बिंदास अंदाज और बेहतरीन डांस मूव्स इसे शादी और पार्टी फंक्शन का फेवरेट ट्रैक बना देते हैं. इसकी रंग-बिरंगी थीम और हाई-एनर्जी कोरियोग्राफी आज भी इसे नए गानों को कड़ी टक्कर देती है.
कमेंट सेक्शन में फैंस आज भी इस गाने पर अपना प्यार बरसाते नहीं थकते.
खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तेलचट्टा’ भी कर रहा धमाल
खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तेलचट्टा’ हाल ही में रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में उनके साथ सपना चौधरी नजर आ रही हैं.
- लिरिक्स: पवन पांडे
- कंपोजर: आर.के. पांडे
- म्यूजिक: दिनेश रेलहन
- वीडियो एडिटिंग: पवन पाल
गाना वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है और रिलीज के साथ ही यह फैंस के बीच वायरल हो गया है.
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को


