Neelkamal Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह अपना दमदार गाना ‘दिल्ली एनसीआर’ फैंस के लिए लेकर आए हैं. सॉन्ग में नीलकमल के अपोजिट श्वेता महारा नजर आ रही है. यूट्यूब पर गाना रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गया. नीलकमल का स्वैग का श्वेता का ग्लैमरस अंदाज फैंस के होश उड़ा देगा. सॉन्ग आज ही सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने के लाइन काफी मजेदार है. आइए गाने के बारे में बताते हैं.
‘दिल्ली एनसीआर’ का वीडियो
‘दिल्ली एनसीआर’ का गाना हुआ वायरल
‘दिल्ली एनसीआर’ को नीलकमल सिंह ने गाया है और गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है. म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. गाने को कोरियोग्राफ विष्णु कुमार ने किया है. सॉन्ग के डायरेक्टर वेंकेट महेश है और एडिटर एएसवाई फिल्म्स है.
श्वेता महारा संग ‘दिल्ली एनसीआर’ में पार्टी करना चाहते हैं नीलकमल
सॉन्ग में नीलकमल सिंह, श्वेता महारा से कह रहे हैं कि रात भर जग कर वह पार्टी करेंगे और उन्हें उनके साथ आ जाना चाहिए. सिंगर कहते हैं कि वह दिल्ली एनसीआर में जगुआर में घूमेंगे. वह कहते हैं पीवीर में जाएंगे और बार में नाचेंगे. थार में डीजी बजाकर खूब नाचेंगे. वह कहते हैं कि हम नहीं डरते हैं किसी से क्योंकि उनका भाई है सरकार में. ये एक पार्टी सॉन्ग है, जिसके बीट्स आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे. लुक की बात करें तो श्वेता का स्टाइलिश लुक काफी उनपर सूट कर रहा है. जबकि एक्टर अपने आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे.
यूजर्स बोले- पार्टी लायक गाना है
यूजर सॉन्ग पर कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, भोजपुरी के बादशाह नीलकमल सिंह. 100 मिलियन पर करना है. एक यूजर ने लिखा, नये साल में खूब बजेगा ये गाना. एक यूजर ने लिखा, पार्टी लायक गाना है नीलकमल भैया का ये. एक यूजर ने लिखा, क्या गाना है. एक यूजर ने लिखा, सुपर भैया गाना मस्त है.

