20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NeelKamal Singh New Bhojpuri Song: नीलकमल का अब तक का सबसे धमाकेदार नया गाना ‘कमर 28’ रिलीज, पिंक ड्रेस में आकांक्षा पुरी ने मचाया हंगामा

Neel Kamal Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का नया गाना ‘कमर 28’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. गाने में आकांक्षा पुरी के साथ उनकी जबरदस्त केमेस्ट्री, दमदार डांस और धमाकेदार म्यूजिक सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

NeelKamal Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुपरस्टार सिंगर नीलकमल सिंह ने अपने नये सॉन्ग से दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. नीलकमल का नया गाना ‘कमर 28’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. गाने में ग्लैमर का तड़का एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी लगा रही. म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस की मौजूदगी ने गाने को और खास बना दिया है. दमदार म्यूजिक और आकर्षक बोल और जबरदस्त केमेस्ट्री के चलते ‘कमर 28’ को ऑडियंस तेजी से पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें ‘कमर 28’ का वीडियो

यहां जानें सॉन्ग के बारे में

  • सॉन्ग- कमर 28
  • सिंगर- नीलकमल सिंह
  • एक्ट्रेस- आकांक्षा पुरी
  • लीरिक्स- धीरज बबुआन
  • म्यूजिक – Adr आनंद
  • डायरेक्टर- सुमीत कुमार
  • कोरियोग्राफर- सुमीत कुमार
  • म्यूजिक लेबल- टी-सीरीज
  • निदेशक-सुमित कुमार
  • प्रोजेक्ट मैनेजर- टी-सीरीज- सोनू श्रीवास्तव
  • रिकार्डिस्ट-बृजेश बागी
  • मेकअप-राजा,अभिषेक
  • कोरियोग्राफर-सुमित कुमार
  • सहायक कोरियोग्राफर – रमन और नेहा
  • लाइन प्रोडक्शन – दीपेश रखेजा
  • संगीत लेबल: टी-सीरीज

नीलकमल सिंह और आकांक्षा पुरी की जोड़ी ने बढ़ाया गाने का क्रेज

‘कमर 28’ नीलकमल सिंह के साथ एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी नजर आ रही. दोनों की केमेस्ट्री स्क्रीन पर कमाल की लग रही है. आकांक्षा का ग्लैमरस अंदाज और नीलकमल का देसी स्टाइल दर्शकों को खूब भा रहा है. इससे पहले नीलकमल अपने सॉन्ग दारु के पेटी को लेकर सुर्खियों में थे, जो कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था.

‘कमर 28’ है एक पार्टी सॉन्ग

‘कमर 28’ एक पार्टी वाइब वाला म्यूजिक वीडियो है, जिसमें नीलकमल सिंह और आंकांक्षा पुरी की जोड़ी जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. गाने में नीलकमल एक्ट्रेस की कमर की तारीफ कर रहे हैं. फैंस इस गाने को सुनकर सोशल मीडिया पर प्यार लुटा रहे हैं.

‘कमर 28’ गाने पर यूजर्स बोले- कमर कस लो

नीलकमल सिंह के लेटेस्ट ट्रैक पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, इस गाने को सुनकर फोटो जूम- जूम का याद आ गईल, जियो- जियो क्या बात है. भाई मस्त है सॉन्ग 2026 का सबसे सुपरहिट सॉन्ग, एक ने कहा गाना आएगा ट्रेंडिंग में कमर कस लो.

यह भी पढ़ें- Neelkamal Singh New Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह का नया गाना ‘दारु के पेटी’ हुआ रिलीज, न्यू ईयर पर रक्षा गुप्ता की अदाओं ने लूटा दिल

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel