15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maroon Color Sadiya Song: भोजपुरी सॉन्ग ‘मरून कलर सड़िया’ यूट्यूब पर फिर छाया, निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी फिर छाई

Maroon Color Sadiya Song: निरहुआ-आम्रपाली का गाना 'मरून कलर सड़िया' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल. गाने की सादगी और केमिस्ट्री ने जीता दिल और इसके साथ ही यूट्यूब पर 250 करोड़ व्यूज पार हो चुके हैं.

Maroon Color Sadiya Song: भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ी निरहुआ (दिनेश लाल यादव) और आम्रपाली दुबे एक बार फिर यूट्यूब पर छाई हुई है. इन दोनों का गाना ‘मरून कलर सड़िया’, जो फिल्म ‘फसल’ का हिस्सा है, 12 मार्च 2024 को रिलीज हुआ था. रिलीज होते ही यह गाना वायरल हो गया और आज भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

यूट्यूब पर छाया ‘मरून कलर सड़िया’

गाने को अब तक 277 मिलियन (27 करोड़ 70 लाख) से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भी लोग इस पर रील्स बना रहे हैं, और ये ट्रेंडिंग में बना हुआ है.

खेतों में दिखी देसी केमिस्ट्री

गाने में आम्रपाली दुबे मरून रंग की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं, वहीं निरहुआ पारंपरिक धोती-कुर्ता में देसी स्वैग दिखा रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री और गाने की सादगी इसे और भी खास बनाती है. इस गाने को अपनी आवाज कल्पना और नीलकमल सिंह ने दी है. जबकि इसके शानदार बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. म्यूजिक और लिरिक्स दोनों ही दिल को छू जाते हैं.

यह भी पढ़े: Kannappa के कमजोर VFX पर विष्णु मांचू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे लिए बड़ा सबक…

फैन्स की दीवानगी

सोशल मीडिया पर फैन्स गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई कह रहा है, “भोजपुरी में बहुत दिनों बाद इतना प्यारा गाना सुनने को मिला,” तो कोई लिख रहा है, “1000 बार सुन चुका हूं, लेकिन दिल नहीं भरता.”

सुपरहिट जोड़ी की वापसी

निरहुआ और आम्रपाली इससे पहले भी कई हिट गानों और फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. लेकिन ‘मरून कलर सड़िया’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खास जोड़ी है.

यह भी पढ़े: Maalik Trailer: ‘मजबूर बाप का मजबूत बेटा’ बने राजकुमार राव, मालिक का धमाकेदार ट्रेलर आउट, जानें रिलीज डेट

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel