Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका नया भोजपुरी लोकगीत ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और कुछ ही घंटों में इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज से इस गाने में जान डाल दी है. वहीं माही श्रीवास्तव के मूव्स दर्शकों को दीवाना बना रहे है.
गाने की खासियत
यह गाना सुनकर लोग बार-बार इसे रिप्ले कर रहे हैं. वहीं, माही श्रीवास्तव अपने अंदाज और अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. वीडियो में उनका कलरफुल इंडियन लुक यानी घाघरा-चोली पहनकर किया गया डांस और एक्सप्रेशन देखकर हर कोई फिदा हो गया है. गाने की कहानी भी बहुत प्यारी और देसी अंदाज में है, जिसमें माही अपने ऑन-स्क्रीन पति से साड़ी की फरमाइश करती नजर आ रही हैं. इस मजेदार और दिल को छू जाने वाले गीत ने दर्शकों को पूरी तरह एंटरटेन कर दिया है.
गाने की टीम
‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ गाने को गौतम राय ने लिखा है और संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है. रिलीज के बाद सिंगर गोल्डी यादव ने कहा, “वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के साथ जुड़ना मेरे लिए बेहद लकी साबित हुआ है. मुझे हमेशा इस कंपनी से अच्छे सॉन्ग्स को गाने का मौका मिलता है. मैं चाहती हूं कि दर्शक ‘सड़िया सड़िया कहत रहनी’ को और ज्यादा प्यार दें.”
ये भी पढ़ें: King Movie: जन्मदिन पर शाहरुख खान के फैंस को मिला तोहफा, ‘किंग’ फिल्म के टाइटल रिवील वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

