ePaper

Shahrukh Khan: 60वें जन्मदिन पर मन्नत के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़, आधी रात से गूंज रहा शाहरुख खान के नारे, देखें वीडियो

2 Nov, 2025 11:24 am
विज्ञापन
Shahrukh Khan

शाहरुख खान के मन्नत के सामने लगी फैंस की भीड़

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन धूमधाम से मना रहे है. फैंस आधी रात से ही उनके घर मन्नत के बाहर आकर उन्हें बधाई दे रहे है. हालांकि शाहरुख इस बार मुंबई में नहीं, बल्कि अलीबाग में परिवार और करीबी दोस्तों संग सेलिब्रेट कर रहे थे.

विज्ञापन

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे है और इस मौके पर उनके फैंस त्यौहार की तरह इस जश्न को सेलिब्रेट करते है. मुंबई में स्थित उनके घर मन्नत के बाहर आधी रात से ही हजारों की संख्या में फैंस जुटने लगे. किसी के हाथ में पोस्टर था, तो कोई शाहरुख की फिल्मों के डायलॉग बोलता दिखा. रात के 12 बजते ही लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाए, केक काटा और “ शाहरुख खान” आवाज के साथ आसमान गूंज उठा.

मन्नत के बाहर फैंस की उमड़ी भीड़

शाहरुख के फैंस हर साल की तरह इस साल भी उनके जन्मदिन पर मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए. कई लोग तो दिनभर इंतजार करते रहे कि किंग खान बालकनी में आकर अपने फैंस को हाथ हिलाकर शुक्रिया कहें. हालांकि इस बार शाहरुख वहां मौजूद नहीं थे, फिर भी फैंस की भीड़ कम नहीं हुई. मुंबई पुलिस को भीड़ संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें फैंस के जश्न की झलक साफ देखी जा सकती है. लोग मोमबत्तियां जलाकर, पोस्टर लेकर “आई लव यू शाहरुख” के नारे लगा रहे हैं.

शाहरुख ने अलीबाग बंगले में रखी प्राइवेट पार्टी

सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान इस बार मुंबई में नहीं बल्कि अपने अलीबाग वाले बंगले में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. यह एक प्राइवेट पार्टी थी, जिसमें सिर्फ कुछ खास मेहमान शामिल हुए. करण जौहर ने पार्टी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह रानी मुखर्जी के साथ पोज देते नजर आए. वहीं फराह खान ने भी सोशल मीडिया पर शाहरुख के साथ प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. 

फैंस को मिल सकता है खास तोहफा

मन्नत पहुंचे सभी फैंस ने अपनी ओर से शाहरुख का जन्मदिन खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रिनोवेशन के कारण शाहरुख खान मन्नत में नहीं हैं. वह अभी मुंबई के पाली हिल इलाके में ‘पूजा कासा’ में किराए पर रह रहे हैं. वहां उन्होंने दो लग्जरी अपार्टमेंट लिए हैं. हालांकि इस बार जन्मदिन पर उनके फैंस को एक खास तोहफा भी मिल सकता है. खबरों के मुताबिक, उनकी नई फिल्म ‘किंग’ का ऐलान जल्द होने वाला है. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और सुहाना खान भी नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: Salman Khan के नए काउबॉय लुक ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, मान पनू के गाने ‘I’m Done’ पर फिदा हुए भाईजान

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan Birthday: करोड़ों के मालिक किंग खान को पहली फिल्म के लिए मिले बस इतने हजार, दोस्त ने झूठ बोलकर दिलाया मौका

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें