ePaper

King Movie: जन्मदिन पर शाहरुख खान के फैंस को मिला तोहफा, 'किंग' फिल्म के टाइटल रिवील वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल 

2 Nov, 2025 12:51 pm
विज्ञापन
King Movie

शाहरुख खान की नई फिल्म 'किंग' का फर्स्ट लुक रिवील

King Movie: शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म ‘किंग’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. इस फर्स्ट लुक के आते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कई समय से इस फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ा रहे थे, हालांकि आज फिल्म का टाइटल रिवील वीडियो रिलीज कर फैंस को तोहफा दे दिया है.

विज्ञापन

King Movie: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उनके फैंस को एक शानदार तोहफा मिला है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की नई फिल्म ‘किंग’ का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर कर दिया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर मचा दिया है. पिछले कई दिनों पहले सिद्धार्थ आनंद ने “टिक टॉक टिक टॉक”, फिर “Remember”, “There is”, “only” और लास्ट में “one” कैप्शन के साथ ट्वीट शेयर कर रहे थे, जो लोगों की उत्सुकता को तेज कर रहा था. हालांकि अब शाहरुख के बर्थडे पर इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है. 

शाहरुख ने दिया था फैंस को हिंट

कुछ दिन पहले जब फैन ने पूछा कि ‘किंग’ की कोई झलक कब दिखेगी, तो शाहरुख ने सिद्धार्थ आनंद को टैग करते हुए लिखा, “@justSidAnand कुछ दिखा दो आखिर! फैंस और मैं दोनों थक गए हैं गेसिंग गेम खेलते-खेलते… आप ‘Remember’ और ‘There is’ बोलकर क्या छेड़ रहे हो?” उनके इस बात से साफ हो गया था कि कोई बड़ा सरप्राइज आने वाला है.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म ‘किंग’ एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शाहरुख खान एक किलर असैसिन के किरदार में नजर आएंगे. इस बार SRK का रोल बहुत डार्क, पावरफुल और धमाकेदार होगा. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अर्शद वारसी, जयदीप अहलावत, सौरभ शुक्ला, राघव जुयाल और अभय वर्मा जैसे बड़े सितारे दिखाई देंगे. फिल्म फिलहाल शूटिंग स्टेज पर है और अगले साल थिएटर्स में रिलीज होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan: 60वें जन्मदिन पर मन्नत के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़, आधी रात से गूंज रहा शाहरुख खान के नारे, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan Birthday: करोड़ों के मालिक किंग खान को पहली फिल्म के लिए मिले बस इतने हजार, दोस्त ने झूठ बोलकर दिलाया मौका

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें