Maha Shivratri Bhojpuri Bhajan 2025: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की आवाज का कोई जवाब नहीं हैं. पवन सिंह ने महाशिवरात्री के अवसर पर कई लोकप्रिय गीत गाए हैं. महाशिवरात्री का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता हैं. आज हम आपको भोजपुरी सुपरस्टार पवन के 3 धमाकेदार भजन बता रहे हैं, जिसे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुनकर आप झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. इन गानों पर मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
‘महादेव का दीवाना’
‘महादेव का दीवाना’ एक लोकप्रिय भोजपुरी भक्ति गीत है, जिसे पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. यह गीत भगवान शिव की भक्ति और महिमा का गुणगान करता है. इस गीत को अब तक 76 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
‘गउरा हो हस द ना’
‘गउरा हो हस द ना’ इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने दिया है. इस गाने मे पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह है. इस गाने को सुनकर आप भी भोले के मस्ती में झूम उठेंगे. इस गीत को अब तक 50 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं.
‘ऊं नमः शिवाय’
‘ऊं नमः शिवाय’ पवन सिंह और अलका झा ने गाया है. यह गाना ऊं नमः शिवाय सुपरहिट गानों में से एक हैं. इस गाने के लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और प्रियांशु सिंह इसके म्यूजिक डायरेक्टर है. इस गाने को 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Bajrangi: ‘जब-जब सीता के दामन पर किसी दुराचारी…’, फिल्म ‘बजरंगी’ में दिखा पवन सिंह का गुस्सैल अंदाज
यह भी पढ़ें– Pawan Singh Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं पवन सिंह, शानदार कार कलेक्शन के साथ मुंबई-लखनऊ में है आलीशान बंगला