Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों फिर अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में आ गए है. आज यानी 7 अक्टूबर को उन्होंने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है, जिसका नाम ‘गजब तोहार नैना’ है. फैंस को खेसारी के नए गाने का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बीच उनका यह नया गाना बहुत ही मजेदार और रोमांटिक है, जिसे सुनते ही फैंस झूम रहे है. करीब 3 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 55 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सोना पांडे संग दिखी केमिस्ट्री
इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज में गाया है और इसमें खेसारी के साथ एक्ट्रेस सोना पांडे नजर आ रही है. गाने के बोल को टुनटुन यादव ने लिखा है और आर्या शर्मा ने अपने संगीत से इसे सजाया है. स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. इसे अब तक 24 हजार से अधिक लाइक मिल गए है और कॉमेंट सेक्शन में फैंस उनके इस गाने पर प्यार लूटा रहे है. किसी ने लिखा, ‘खेसारी भैया पुराने अंदाज में आ रहे है.’
खेसारी का पिछला गाना
बता दें, चार दिन पहले ही खेसारी ने अपना एक और नया गाना ‘लाल घघरी’ रिलीज किया था. सुर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना अब तक 29 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी नजर आ रही है. खेसारी लाल यादव भोजपुरी में टॉप 5 एक्टर्स में गिने जाते है और उनके ज्यादातर गाने और फिल्में सुपरहिट साबित होते है. यही वजह है कि फैंस भी उन्हें बहुत पसंद करते है और उनके हर गाने का बेसब्री से इंतजार करते है.

