Khesari Lal Yadav New Song: रांची-भोजपुरी सिनेमा की हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का गीत ‘हल्ला भईल बा’ आज ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर रिलीज किया गया है. यह गाना रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन यह गाना ट्रेंड कर रहा है. इसमें खेसारी लाल यादव अहाना शर्मा के साथ कातिलाना लुक में नजर आए. फिल्म ‘डंस’ 21 फरवरी को बिहार और झारखंड में रिलीज होगी.
खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कर ने दी है आवाज
फिल्म ‘डंस’ के गीत ‘हल्ला भईल बा’ को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कर ने गाया है. इस गीत को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और उन्होंने ही इसे कंपोज भी किया है. इस गीत को कोरियोग्राफर रामदेवन ने बहुत ही खूबसूरती के साथ पिक्चराइज किया है. गाने में खेसारी लाल यादव की सिगरेट के धुएं के साथ एंट्री होती है. अभिनेत्री अहाना शर्मा के साथ उनके कातिलाना लुक को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
खेसारी लाल यादव का एक्शन अवतार
फिल्म ‘डंस’ के इस गाने में खेसारी लाल यादव का एक्शन अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी है. स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया. सुधीर सिंह इससे पहले ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. फिल्म का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर कृष्ण बेदर्दी, आर्यन पॉटर, गीतकार प्यारे लाल कवि, कृष्ण बेदर्दी और शेखर मधुर, डीओपी श्रवण नतरंजन और कोरियोग्राफर राम देवन हैं.
खेसारी लाल यादव के अलावा ये हैं कलाकार
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जेपी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू लीड रोल में हैं. फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.
ये भी पढ़ें: Bajrangi: ‘जब-जब सीता के दामन पर किसी दुराचारी…’, फिल्म ‘बजरंगी’ में दिखा पवन सिंह का गुस्सैल अंदाज
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां ढूंढने से भी कोई इंसान नहीं मिलता, कहां चला गया पूरा का पूरा गांव?