Khesari Lal New Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीति नहीं बल्कि उनका नया धमाकेदार गाना है. हाल ही में बिहार चुनाव में छपरा सीट से चुनाव लड़ने वाले खेसारी चुनावी मुकाबला तो नहीं जीत पाए, लेकिन अब उन्होंने फिर से अपने फिल्मी करियर में वापसी कर ली है. फिर से वे उसी अंदाज में लौट आए हैं, जिसमें उनके फैंस उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया गाना

खेसारी का नया गाना ‘लागेलु नागिन जईसे’ रिलीज हो चुका है और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में खेसारी फिर पूरी एनर्जी, मस्ती और जबरदस्त डांस के साथ नजर आ रहे हैं. लंबे समय बाद उन्हें इस अंदाज में देखकर फैंस बेहद खुश हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी की फेमस सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. दोनों की आवाज का कॉम्बिनेशन एक बार फिर चार्म क्रिएट कर रहा है और गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.
ग्लोबल म्यूजित जंक्शन भोजपुरी चैनल पर हुआ रिलीज
इस गाने के बोल छोटू यादव (सुरजीत) ने लिखा है, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो में खेसारी के साथ मॉडल और एक्ट्रेस समिता गिरी नजर आ रही हैं और दोनों की केमिस्ट्री अच्छी-खासी चर्चा में है. यह गाना 20 नवंबर 2025 को GMJ – Global Music Junction Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और कमेंट सेक्शन में लोग दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं.

