Khesari Lal Yadav-Ravi Kishan Controversy: रवि किशन के बयान पर खेसारी लाल यादव का पलटवार, बोले- मैं नौकर रहा हूं, ऐसे ही बड़ा नहीं बना

रवि किशन-खेसारी लाल यादव विवाद, फोटो- इंस्टाग्राम
Khesari Lal Yadav-Ravi Kishan Controversy: रवि किशन के बयान पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का तीखा पलटवार सामने आया है. विवाद की शुरुआत कहां से हुई और खेसारी ने क्या कहा, आइए पूरी कहानी बताते हैं.
Khesari Lal Yadav-Ravi Kishan Controversy: गोरखपुर महोत्सव के एक मंच से दिए गए बयान ने भोजपुरी इंडस्ट्री में नया विवाद खड़ा कर दिया है. बीजेपी सांसद रवि किशन ने पवन सिंह के साथ एक शो के दौरान खेसारी लाल यादव पर तंज कसा, जिस पर पवन सिंह भी हंसते नजर आए. अब इसी बयान को लेकर खेसारी लाल यादव का रिएक्शन सामने आया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस पूरे मामले पर खुलकर बोलते दिख रहे हैं. आइए जानते हैं खेसारी ने क्या कहा.
खेसारी लाल यादव: “मेरे बाप मत बनिए”
Kolkata स्टेज शो में Khesari Lal Yadav देखिए Ravi Kishan को क्या तगड़ा जवाब दिए , पैर छूने वाले विवाद पर pic.twitter.com/xSkYNVMZTd
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 26, 2026
वीडियो में खेसारी लाल यादव, रवि किशन की नकल करते हुए कहते हैं, “रवि किशन जी बड़े कलाकार हैं और मेरे बड़े भाई जैसे हैं. वो कहते हैं कि पहले ये पैर छूता था और अब यहां तक आ गया है, आगे क्या होगा पता नहीं. शुक्र है कि आपका सम्मान करने वाला आपका भाई है. आजकल तो बेटे भी अपने बाप का पैर नहीं छूते. मेरा नाम श्री मंगरू यादव का बेटा है, इसलिए आप मेरे बाप मत बनिए. मैं इज्जत करता हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप मेरे बाप हो गए.”
‘घेरने और बदनाम करने की तैयारी होती रहती है’
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि उन्हें जानबूझकर निशाने पर रखा जाता है. उन्होंने कहा, “हमें घेरने और बदनाम करने की हर दिन तैयारी होती है. महफिल उनकी होती है, लेकिन चर्चा हमेशा खेसारी की होती है. पूरी रात नाम मेरा ही चलता है.”
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह आज भी रवि किशन का सम्मान करते हैं. “मैं आज भी आपसे मिलूंगा तो पैर छूऊंगा, क्योंकि यह मेरे संस्कार हैं. आप मुझे जितना चाहें नीचा दिखाइए, लेकिन जिसे जनता ने उठाया है, उसे कोई आम आदमी नीचा नहीं कर सकता.”
‘मैं नौकर रहा हूं, ऐसे ही बड़ा नहीं बना’
खेसारी ने चुनावी हार को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा,“मैं नौकर रहा हूं, ऐसे ही बड़ा नहीं बना. मैं गरीबी का दर्द जानता हूं. इस चुनाव में हार का मतलब यह नहीं कि खेसारी हार गया. मैं लोगों का दिल जीतने आया था. नतीजे मायने नहीं रखते, मैं लोगों के दिलों में जिंदा हूं.”
गोरखपुर महोत्सव से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, हाल ही में गोरखपुर महोत्सव के दौरान एक मंच पर बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने पवन सिंह के साथ शो के दौरान खेसारी लाल यादव पर तंज कसते हुए कहा था, “तनी पिक्चर चल जाला, तनी गाला चल जाला त लोग टेढ़ा चले लागेला. पहले तो गोर छूता था, फिर कोहनी तक आ गया, आगे क्या होगा हम नहीं बताएंगे.”
इस बयान के दौरान मंच पर मौजूद पवन सिंह हंसते नजर आए थे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




