Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व 27 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी और पूरे देश में बप्पा के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. गणपति बप्पा का यह पर्व केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लोग अपने-अपने घरों में बप्पा की प्रतिमा विराजमान करते हैं, पंडाल सजाते हैं और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच भजन-कीर्तन करते हैं. इस शुभ अवसर पर भक्तिमय गीतों और भजनों की गूंज हर ओर सुनाई देती है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भी गणपति के भजनों की परंपरा को और आगे बढ़ाया है. इसी बीच भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का ‘महान बानि रऊआ’ गाना गणेश चतुर्थी पर खूब वायरल हो रहा है.
कल्लू का भजन क्यों है खास?
‘महान बानि रऊआ’ भजन को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज दी है. यह भजन Wave Music के यूट्यूब चैनल पर 10 अप्रैल 2017 को रिलीज हुआ था. रिलीज के बाद से ही यह गाना भक्तों के दिलों में जगह बना चुका है और अब तक इसे 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस भजन में गणपति बप्पा की महिमा का वर्णन करते हुए बताया गया है कि उनकी पूजा करने से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं. अरविंद अकेला कल्लू की भावपूर्ण आवाज में गणेश चतुर्थी जैसे पावन अवसर पर लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं और घर में पूजा के दौरान भी बजाते हैं.
गणेश चतुर्थी की खास बातें
इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी और इसका समापन अनंत चतुर्दशी पर होगा, जो 6 सितंबर 2025 को पड़ेगी. परंपरा के अनुसार, कुछ लोग बप्पा को डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन या सात दिन के लिए भी अपने घरों में विराजमान करते हैं. वहीं, कई भक्त पूरे दस दिनों तक गणेश जी की पूजा करते हैं और अंतिम दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. इस दौरान घरों और पंडालों में लगातार भजन और आरतियों की गूंज सुनाई देती है. खासकर भोजपुरी भजन में भाषा की मिठास और भावनाओं की गहराई झलकती हैं, जो छोटे-बड़े सभी भक्तों को आकर्षित करता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा अनु दुबे का गाना ‘हमरा अंगना में आई जी’, यूट्यूब पर मिले लाखों व्यूज
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल का भजन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ सुन भक्ति रस में डूबे फैंस

