Bhojpuri Teej Song: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा रानी चटर्जी और मोनालिसा अपने-अपने अंदाज से फैंस का दिल जीतने में हमेशा आगे रहती हैं. सावन और तीज-त्योहार के मौके पर इनके गाने अक्सर ट्रेंड करने लगते हैं. अब हरतालिका तीज के पर्व पर एक बार फिर इन दोनों पर फिल्माया गया भक्ति गीत चर्चा में आ गया है. यह गाना “सईया खातिर निर्जला उपवास” पिछले साल भोजपुरी भक्ति यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. रिलीज के बाद से ही इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और अब तक यह गीत 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
रानी-मोनालिसा ने रखा निर्जला व्रत
इस गाने के बोल और इसकी धुन श्रोताओं को त्योहार की भावना से जोड़ते हैं. वीडियो में रानी चटर्जी और मोनालिसा की अदाकारी और भाव गाने को और भी खास बना देती हैं. इस गाने में दिखाया गया है कि किस तरह पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला उपवास रखती है. हरतालिका तीज में महिलाएं पूरे दिन भूखे-प्यासे रहकर अपने पति की सलामती और खुशहाली की कामना करती हैं. गाने के बोल सीधे दिल को छू जाते हैं और तीज के मौके पर महिलाओं की आस्था और विश्वास को दर्शाते हैं.
दोनों की अदाकारी ने फैंस को बनाया दीवाना
रानी चटर्जी और मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. जहां रानी चटर्जी अपनी दमदार एक्टिंग और डांस से दर्शकों को इंप्रेस करती हैं, वहीं मोनालिसा अपनी सुंदरता और एक्सप्रेशन से फैंस को दीवाना बना देती हैं. यही वजह है कि जब दोनों एक ही गाने में नजर आती हैं तो उसका असर दोगुना हो जाता है. इस बार तीज का त्योहार 26 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है. ऐसे में “सईया खातिर निर्जला उपवास” गाना तीज की तैयारियों और पूजा के माहौल में और भी ज्यादा सुना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सुहागिनों के बीच छाया अनु दुबे का ‘मोरा मांग के सेनुरवा’ गाना, तीज से पहले यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

