Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरस्टार पवन सिंह की आवाज और स्टाइल ने उन्हें “पावर स्टार” बना दिया है. पवन सिंह ने अब तक कई फिल्मों और गानों से फैंस को दीवाना बनाया है. लेकिन अब उनके छोटे भाई रितिक सिंह भी तेजी से लाइमलाइट में आ रहे हैं. हाल ही में उनका नया गाना “Up Bihar को हिलाने आ गई” यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रहा है. रिलीज के कुछ ही समय बाद गाने ने व्यूज बटोरने शुरू कर दिए और सोशल मीडिया पर लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
रितिक सिंह ने मचाया तहलका
रितिक सिंह का यह गाना आराध्या म्यूजिक जोन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसमें उनकी आवाज के साथ मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने भी अपना जादू बिखेरा है. दोनों की जोड़ी ने मिलकर गाने को और भी धमाकेदार बना दिया है. लोग कमेंट सेक्शन में लगातार तारीफ कर रहे हैं. जब भी “यूपी बिहार को हिलाने” की बात होती है, तो बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी का सुपरहिट गाना “मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने” याद आता है. इसी के साथ रितिक सिंह और शिल्पी राज ने यह नया गाना पेश किया है, जिसमें भोजपुरी तड़का, तेज बीट्स और देसी फ्लेवर ने इसे और भी खास बना दिया है.
पूजा निषाद संग दिखी केमिस्ट्री
गाने में रितिक सिंह के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा निषाद नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी ने स्क्रीन पर जबरदस्त एनर्जी दिखाई है. डांस मूव्स और मस्ती भरे बोल ने गाने को ऐसा रंग दिया है कि दर्शक थिरकने पर मजबूर हो रहे हैं. देसी अंदाज और लोकल टच की वजह से यह गाना भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि रितिक सिंह की आवाज पवन सिंह जैसी तो नहीं है, लेकिन उनकी आवाज में रितेश पांडेय जैसी मिठास झलकती है. इसी वजह से लोग उन्हें सुनना पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh Bollywood Songs: एक या दो नहीं, कई हिंदी गानों से पवन सिंह ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल का भजन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ सुन भक्ति रस में डूबे फैंस

