Bhojpuri Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपने पुराने गाने को लेकर सुर्खियों में है. करीब 11 महीने पहले रिलीज हुआ ‘आरा के ओठलाली’ देखते ही देखते फिर से दर्शकों के बीच वायरल होने लगा है. पवन सिंह की दमदार आवाज, एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस और गाने का देसी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सारेगामा हम भोजपुरी में अपलोड इस गाने को अब तक 6.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
सोनम मलिक संग दिखी केमिस्ट्री
‘आरा के ओठलाली’ में पवन सिंह के साथ मशहूर गायिका कल्पना पटवारी की आवाज भी सुनने को मिलती है. दोनों की जुगलबंदी ने गाने में अलग ही जान डाल दी है. पवन सिंह की जोशीली आवाज के साथ कल्पना पटवारी की मिठास गाने को और खास बना देती है. इस गाने में पवन सिंह के साथ अभिनेत्री सोनम मलिक नजर आ रही हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, एक्सप्रेशंस और पवन सिंह के साथ केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है. फैंस सोशल मीडिया पर सोनम की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
गाने की टीम
गाने के बोल अशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं संगीत प्रियांशु सिंह और रजत नागपाल ने दिया है. म्यूजिक में देसीपन के साथ मॉडर्न टच भी नजर आता है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी गाने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस पवन सिंह को “भोजपुरी का असली सुपरस्टार” बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: आम्रपाली दुबे-निरहुआ ने तोड़े रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 354 मिलियन पार पहुंचा ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ फिल्म
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: दो दूल्हे और यमराज के बीच फंसी रानी चटर्जी, ‘नाचे दूल्हा गली गली’ से इस दिन टीवी पर मचाएंगी बवाल

