Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस नीलम गिरी ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद लगातार अपने फैंस को नए-नए सरप्राइज दे रही हैं. हाल ही में उनका गाना ‘सूट में लागब ऐश्वर्या’ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. गाना अभी ट्रेंड में ही था कि अब नीलम एक और नया म्यूजिक वीडियो लेकर आ गई हैं, जिसके बोल ‘लिपस्टिक खराब होगा काजल नहीं’ हैं.
इस नए गाने को अपनी दमदार आवाज में नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. खास बात यह है कि म्यूजिक वीडियो में नीलम गिरी के साथ नीलकमल सिंह भी नजर आ रहे हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में है. आइए जानते हैं इस गाने की खासियत और पूरी टीम की डिटेल्स.
पहले यहां देखें म्यूजिक वीडियो-
नीलम गिरी-नीलकमल सिंह की नोकझोंक ने जीता दिल
नीलकमल सिंह ने गाने की रिलीज से एक दिन पहले पोस्ट करते हुए लिखा था, “कल सुबह 7 बजे देखिये… सुपरहिट गाना ‘लिपस्टिक खराब होगा काजल नहीं’ नीलकमल सिंह ऑफिशियल चैनल पर.”
वीडियो में नीलम गिरी और नीलकमल सिंह की मस्ती और नोकझोंक दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. नीलम गिरी शिकायत करती दिखती हैं कि वह दिल लेने-देने का खेल नहीं करेंगी, क्योंकि नीलकमल किसी सुंदर लड़की को देखते ही कहीं और चले जाते हैं. इस पर नीलकमल जवाब देते हैं कि वह भले ही उनकी लिपस्टिक खराब कर दें, लेकिन कभी उनका काजल खराब यानी उन्हें रुलाएंगे नहीं. यही लाइन गाने की सबसे बड़ी USP बन गई है.
डांस, रोमांस और तड़क-भड़क से भरा यह वीडियो दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है.
गाने की टीम
- फीचरिंग: नीलकमल सिंह, नीलम गिरी
- सिंगर: नीलकमल सिंह, शिल्पी राज
- लिरिक्स: आशुतोष तिवारी
- म्यूजिक: आर्या शर्मा
- प्रोड्यूसर: रत्नाकर कुमार
- डायरेक्टर: भोजपुरिया
- डिजिटल: विक्की यादव
- कोरियोग्राफर: गोल्डी
- लोकेशन: दुबई

