Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में रोमांस और केमिस्ट्री की बात हो और सबसे पहले जो नाम याद आता है, वह है आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’. चाहे नया गाना हो या पुराना हिट, इनके जोड़ी की अदाएं फैंस के दिलों को हमेशा छू जाती हैं.
यही कारण है कि जैसे ही उनकी कोई वीडियो यूट्यूब पर आती है या पुराना गाना ट्रेंड करने लगता है, वह सोशल मीडिया पर तुरंत सनसनी बन जाता है. इन दिनों उनकी पुरानी हिट जोड़ी का एक गाना यूट्यूब पर फिर से चर्चा में है. फैंस इस गाने में दिख रहे उनके मीठे इश्क और देसी अंदाज को देखकर खुश हैं.
‘नई झुलनी के छाईया‘ आज भी लोगों का पसंदीदा
हम बात कर रहे हैं गाने “नई झुलनी के छाईया” की, जो फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी का सुपरहिट गाना है. इस गाने में आम्रपाली दुबे गुलाबी साड़ी में नजर आईं, और उनकी सादगी और क्यूटनेस सभी को अपना दीवाना बना रही है. वहीं, निरहुआ अपने देसी अंदाज में अम्रपाली को इम्प्रेस करते दिख रहे हैं. खेतों के बीच उनका यह प्यार दर्शकों को भोजपुरी स्टाइल रोमांस का एहसास कराता है. यह गाना भले पुराना हो, लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है और लगातार व्यूज मिल रहे हैं.
गाने के पीछे के लोग
इस गाने की सफलता सिर्फ अम्रपाली–निरहुआ की केमिस्ट्री की वजह से नहीं, बल्कि इसके शानदार क्रिएटिव टीम के कारण भी है. गाने को दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अपने अनोखे अंदाज में गाया है. गीतकार प्यारे लाल यादव ने इसके बोल इतने दिल को छू लेने वाले बनाए कि हर सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाए. संगीतकार राजेश रजनीश ने संगीत के जरिए गाने को और भी यादगार बना दिया.
अगर आपने अभी तक “नई झुलनी के छाईया” नहीं देखा है, तो आपने भोजपुरी रोमांस का एक अहम हिस्सा मिस किया है. जल्दी यूट्यूब पर जाकर इस गाने की अम्रपाली–निरहुआ की अद्भुत केमिस्ट्री का आनंद लें.

