9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: चोर-पुलिस के खेल में फंस गए निरहुआ, ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के दमदार ट्रेलर में दिखा सस्पेंस-थ्रिलर

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की आने वाली फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था तभी से लोग इसका ट्रेलर देखने के लिए इंतजार कर रहे थे.

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में आमतौर पर लव स्टोरी या पारिवारिक ड्रामा पर फिल्में बनती हैं, लेकिन निरहुआ की नई फिल्म कुछ अलग है. ‘हमार नाम बा कन्हैया’ एक थ्रिलर और सस्पेंस से भरी कहानी है, जिसमें चोर, पुलिस और एक आम इंसान की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में निरहुआ एक सिक्योरिटी गार्ड के किरदार में नजर आएंगे जो एक बैंक में काम करता है. कहानी तब मोड़ लेती है जब एक बैंक में डकैती होती है और निरहुआ को शक के आधार पर पुलिस उठा ले जाती है.  

क्या है ट्रेलर की कहानी?

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक सस्पेंस भरे सवाल से होती है, जहां बोलता है “4 मार्च को शिवपुर में डकैती हुई थी, तुम कहां थे?” निरहुआ जवाब देता है, “हम नाच देखे गईल रहनी.” इसके बाद ट्रेलर में दिखता है कि पुलिस उस पर डकैती का आरोप लगाती है. वह खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करता है, लेकिन फंसता जाता है. कहानी में ट्विस्ट ये है कि उसे डकैत और पुलिस दोनों अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं.

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम 

फिल्म में दिनेश लाल यादव के अलावा संजय पांडे, अयाज खान, अमृता पाल, पल्लवी गजानन, समर कट्यान जैसे कलाकार भी हैं. ट्रेलर को गिरीराज म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. भोजपुरी सिनेमा अब सिर्फ रोमांस या कॉमेडी तक सीमित नहीं रह गया है. अब यहां सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों का भी निर्माण हो रहा है, जो दर्शकों को एक नया अनुभव दे रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Mannara Chopra: बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन, इलाज के दौरान बिगड़ी हालत

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल को आम बेचती नजर आई नीलम गिरी, ‘आम भईल छोट’ में दिखा एक्टर का देसी अंदाज

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel