7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri: निरहुआ-आम्रपाली की सुपरहिट फिल्म का चौथा पार्ट हुआ रिलीज, जानें कहां मिलेगी फिल्म

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करती है. दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में की हैं जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला है. अब उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 को ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है.

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव को शाहरुख-काजोल की जोड़ी के साथ कंपेयर किया जाता है. ये दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं और इन्होंने साथ में बहुत फिल्मों में काम किया है. आम्रपाली ने अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत 2014 दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से की थी. इसके बाद इनकी जोड़ी दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गई. आम्रपाली-दिनेश की कई फिल्में सुपरहिट हुई, जिनमें ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ भी शामिल है. इस फिल्म का चौथा पार्ट पिछले साल थिएटर में रिलीज हुई थी.

कब और कहां रिलीज हुई फिल्म? 

फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ के गाने और डायलॉग्स हर भोजपुरी दर्शकों को याद हुआ गई थी. निरहुआ की इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. साथ ही सभी बहुत समय से इसके ऑनलाइन रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. 2024 में यूपी-बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ऑनलाइन रिलीज हो गई है. इंस्टाग्राम पर 7 जून को ‘निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड’ पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया. जिसके कैप्शन में लिखा था कि ये पूरी फिल्म 8 जून सुबह सिर्फ ‘निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल पर आएगी. 

कितने करोड़ की कमाई की निरहुआ की फिल्म?

आपको बता दें, यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को थिएटर में रिलीज हुई थी और आज इसे निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. 9 घंटों में अब तक इसे 493 हजार बार देखा जा चुका है. फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ सारा लॉकेट, ब्रिजेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, पारुल प्रिया,अमित शुक्ला और अयाज खान जैसे कलाकार शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 1.5 करोड़ था लेकिन इसने 6 करोड़ का कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज के साथ हो रहे भेदभाव पर रानी चटर्जी ने जताई नाराजगी, कहा – ‘हमें सम्मान और पहचान…’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रानी चटर्जी की ‘अम्मा’ में दिखा सौतेली मां का संघर्ष, ट्रेलर ने फैंस को किया इमोशनल

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel