Sambhavna Seth News: भोजपुरी फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Urf Nirahua) की नई फिल्म ‘बाप जी’ (Baap Ji Movie) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर में बोल्ड एंड ब्यूटीफुल संभावना सेठ का जलवा भी दिख चुका है. बड़ा सवाल यह है कि आखिर संभावना सेठ इतनी खामोश क्यों हैं? उनकी सिल्वर स्क्रीन पर मौजूदगी सिमटती क्यों जा रही है?
संभावना सेठ और कश्मीरा की बॉन्डिंग
अगर संभावना सेठ के बारे में जानना चाहते हैं तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाइए. वहां आपको संभावना सेठ का जलवा दिखेगा. गुरुवार को संभावना सेठ ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किया. फोटो में उनके साथ कश्मीरा शाह दिखीं. कैप्शन में लिखा: ‘जब दो प्रबुद्ध कॉफी पर मिलते हैं. सबकुछ बर्बाद.’ संभावना सेठ की फोटो पर यूजर्स ने एक से बढ़कर एक कमेंट किए हैं. कई कमेंट तो लाजवाब भी हैं.
फिल्मों और टीवी में संभावना का जलवा
अगर संभावना सेठ की बात करें तो भोजपुरी फिल्मों से लेकर टीवी इंडस्ट्री में उनका जलवा दिख चुका है. टीवी पर साल 2008 में Bigg Boss सीजन-2 में एक्ट्रेस संभावना सेठ ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस में शामिल होने वाली संभावना बिग बॉस हाउस की फेमस सेलिब्रेटी में शुमार थीं. वो अपने आइटम नंबर्स और डांस के लिए भी पॉपुलर हैं. संभावना ने करीब 20 भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की और कई रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं. वो भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेस हैं.
Posted : Abhishek.