Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर साथ में आती है, फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. निरहुआ और आम्रपाली का गाना ‘गोदनवा’ एक बार फिर से चर्चा में आ गया है और फैंस इसे सुन रहे हैं. ये सॉन्ग फिल्म फसल का है और यूट्यूब पर इस पर अब तक 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. सॉन्ग में दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब है और ये एक सादगी भरा गाना है. सॉन्ग को शिल्पी राज ने गाया है और सॉन्ग में दोनों स्टार्स देसी लुक में दिख रहे हैं.
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ‘गोदनवा’ वायरल
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ‘गोदनवा’ सॉन्ग में एक मेले में दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने साड़ी पहना हुआ है और निरहुआ धोती-शर्ट और गमछे में दिख रहे हैं. सॉन्ग में एक्ट्रेस अपने गहरे प्यार के बारे में बता रही है. वह अपने ज्वेलरी, साड़ी और मेहंदी में उसका नाम लिखवाना चाहती है. सॉन्ग में पत्नी अपने पति के खुश रहने की कामना करती है और अपनी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहती है. सॉन्ग बहुत प्यारा है और इसके लाइन भी दिल छूने वाले हैं. ये सॉन्ग प्यार और विश्वास को दिखाता है.
ये सॉन्ग किस फिल्म का है?
भोजपुरी सॉन्ग ‘गोदनवा’ फिल्म फसल का है. इसके डायरेक्टर पराग पाटिल है और प्रोड्यूसर प्रेम राय है. फिल्म में निरहुआ, आम्रपाली दुबे के अलावा संजय पांडे, विनित विशाल, अयाज खान, अरुणा गिरी, त्रिशा सिंह है. स्क्रीनप्ले पराग पाटिल और राकेश त्रिपाठी का है और इसके लिरिक्स राइटर्स में अरविंद तिवारी, प्यारे लाल यादव, विजय चौहान, विमल बावरा है. फिल्म के सिंगर आलोक कुमार, कल्पना पटवारी, नीलकमल सिंह, प्यारे सिंह राजपूत, ममता राउत और शिल्पी राज है. फिल्म साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसकी कहानी किसानों को लेकर थी.

