Bhojpuri Devi Geet: शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का नया नवरात्रि स्पेशल देवी गीत रिलीज हो चुका है. शारदीय नवरात्रि के पवन अवसर पर अंजना ने अदिती रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर अपना गीत ‘शीतली मईया’ रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. खास बात यह है कि इस गाने में अंजना की बेटी अदिति भी इसमें नजर आ रही है और उनकी जोड़ी सभी को बहुत पसंद आ रही है.
शिल्पी राज की आवाज ने मचाया धमाल
अंजना सिंह का यह नया चैनल उनकी बेटी अदिति के नाम पर रखा गया है. पहले ही गाने से इस चैनल ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. 26 सितंबर को रिलीज हुए इस भजन को बहुत शेयर किया जा रहा है. इस गाने को मशहूर सिंगर लाडो मधेशिया और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है, जिससे यह गाना और भी शानदार बन गया है. इस गाने के बोल शैलेश यादव लाला ने लिखा है.
आज प्रसारित होगी नई फिल्म
गाने की झलक को भोजपुरी एक्टर प्रशांत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “जय माता दी, बहुत ही प्यारा देवी गीत आप सबके बीच आ चुका है. पूरा वीडियो देखने के लिए अदिती रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर जाइए और चैनल को सब्सक्राइब कर आशीर्वाद दीजिए.” बता दें, अंजना सिंह ने पिछले 13 सालों में दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसी बीच उनकी नई फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ आज यानी 27 सितंबर की शाम 6:30 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल पर प्रसारित होने वाली है.

