Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर अंकुश राजा एक बार फिर से अपने गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. जन्माष्टमी के खास मौके पर उनका एक शानदार कृष्ण भजन ‘मेरो कान्हा’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस साल 16 अगस्त, 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के बाद से मंदिरों में सजावट, बाजारों में बाल गोपाल की पोशाक, बांसुरी और झूले की रौनक देखने को मिलेगी. ऐसे में अंकुश राजा ने अपने इस गाने से त्योहार को और भी खास बना दिया है.
2 लाख के लिए मटकी फोड़ने गए अंकुश राजा
गाने की शुरुआत में अंकुश राजा पैसों के लिए परेशान नजर आते हैं. तभी उन्हें मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होने की खबर मिलती है, जिसमें जीतने पर 2 लाख रुपये मिलने वाले हैं. यह सुनते ही दोनों भाई बिना देर किए तैयार हो जाते हैं और कान्हा के रंग में रंग जाते हैं. गाने में दोनों भाई मस्ती से झूमते, नाचते और मटकी फोड़ते दिखते हैं, जिससे दर्शकों को त्योहार की पूरी फीलिंग आती है.
गाने को मिले इतने लाख व्यूज
इस गाने का म्यूजिक छोटे रावत ने दिया है, जो गाने को और भी जोशीला बनाता है. इसके लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं और वीडियो का निर्देशन अनुज आर मौर्या और गोविंद प्रजापति ने मिलकर किया है. गाने का हर एक सीन बेहद रंगीन और उत्सवपूर्ण है. यूट्यूब पर अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दर्शक कमेंट्स में इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. यह गाना न सिर्फ भक्तिमय है, बल्कि उसमें मनोरंजन का तड़का भी है. इसलिए लोग इसे खासतौर पर जन्माष्टमी सेलिब्रेशन के लिए अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: काजल राघवनी के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, ‘सखी सहेली के शादी हो गईल’ में दिखा मस्तीभरा अंदाज
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: राखी पर लोगों को रुला गया अंकुश राजा का ये भोजपुरी गाना, ‘रक्षाबंधन’ बना यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ हिट

