Bhaijaan Movie Announced: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में बनती है, जो दर्शकों को खूब पसंद आती है. जहां एक तरफ सिनेमाघरों में सलमान खान की सिकंदर धूम मचा रही है. ऐसे में अब भोजपुरी सिनेमा में भाईजान नाम की फिल्म बनने जा रही है, जिसमें धमाकेदार एक्शन के साथ खूब हंगामा होने वाला है. रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने ईद के मौके पर इस मूवी की अनाउंसमेंट की. उन्होंने कहा कि कहानी अनोखी होगी और इसकी शूटिंग जून 2025 से शुरू होने वाली है.
कैसी होगी फिल्म भाईजान
निशांत उज्जवल का कहना है कि भाईजान सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, बल्कि लोगों के इमोशन्स से जुड़ी होगी. यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा का विजन है, जो इंडस्ट्री के लिए नई मिसाल कायम करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि शूटिंग की तैयारियां जोरो पर है और जल्द ही लीड एक्टर्स की अनाउंसमेंट की जाएगी. भाईजान के मेकर्स साल 2024 से इसपर काम कर रहे हैं और पूरी तरह नए फॉर्मेट में इसे पेश करने की योजना बना रहे हैं. उनका मानना है कि “भाईजान” भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.
भाईजान फिल्म से दर्शक क्या कर सकते हैं उम्मीद
फिल्म में दर्शक भयंकर एक्शन, भोजपुरी संस्कृति की झलक, मनोरंजन से भरपूर कहानी और विजुअल इफेक्ट्स देखने की अपेक्षा कर सकते है. “भाईजान” को भोजपुरी सिनेमा के लिए नई मिसाल कायम करने वाली प्रोजेक्ट माना जा रहा है. अब देखना होगा कि जब यह फिल्म रिलीज होगी, तो बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.
यह भी पढ़ें- Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के सेट से कई वीडियोज लीक, फैंस बोले- रॉकस्टार बन लड़ाई झगड़ा…