21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanteras Special Bhojpuri Song: धनतेरस पर अमृता दीक्षित ने की पति से फरमाइश, इंटरनेट पर वायरल हो रहा ‘झुमका दिलादो पिया’ गाना

Dhanteras Special Bhojpuri Song: धनतेरस से पहले भोजपुरी सिंगर अमृता दीक्षित का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. साल 2023 में रिलीज हुआ 'झुमका दिलादो पिया' गाना यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है, जिसमें वह पति से झुमका दिलाने की फरमाइश करती है.

Dhanteras Special Bhojpuri Song: हर साल धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर, शनिवार को पूरे देश में श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. लोग इस दिन नए बर्तन, सोना-चांदी और कीमती चीजें खरीदते हैं, जो घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में त्योहारों के मौके पर गानों का अपना अलग ही मजा होता है. होली, छठ, सावन और दीपावली जैसे हर उत्सव पर नए गाने रिलीज होते हैं. इसी बीच धनतेरस पर अमृता दीक्षित का एक भोजपुरी गाना ‘झुमका दिलादो पिया’ खूब वायरल हो रहा है.

पत्नी ने पति से मांगा झुमका

यह गाना 3 नवंबर 2023 को अमृता दीक्षित के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Amrita Dixit Entertainment पर रिलीज हुआ था. गाने को अमृता ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और वीडियो में भी नजर आ रही हैं. गाने में एक पत्नी अपने पति से धनतेरस के मौके पर झुमका दिलाने की फरमाइश करती है. इस छोटे से सीन में त्योहार की पारिवारिक और इमोशनल झलक को सुंदर तरीके से दिखाई गई है. गाने के रिलीज के बाद से ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं और इसे अपने प्लेलिस्ट में शामिल रहे हैं.

‘झुमका दिलादो पिया’ ने चलाया जादू

धनतेरस के बाद दीपावली का पर्व आता है. इस साल दीपावली का 20 अक्टूबर यानी सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है और घरों को दीपों, रंगोलियों और रोशनी से सजाया जाता है. ऐसे में अमृता दीक्षित का यह गाना दीपावली की तैयारियों और उत्सव में एक अलग ही मजा जोड़ता है. अगर आप भी इस दीपावली अपने घर को सजाने और त्योहार का आनंद बढ़ाने के लिए गानों की तलाश में हैं, तो ‘झुमका दिलादो पिया’ को जरूर सुनें. इस गाने से अपना यह त्योहार बहुत ही शानदार बन जाएगा.

ये भी पढ़ें: Diwali Special Bhojpuri Song: दिवाली से पहले समर सिंह के नए गाने ने बिखेरा जलवा, फैंस के बीच बवाल मचा रहा ‘धन लेके’

ये भी पढ़ें: Chhath Special Geet: महापर्व छठ से पहले फिर गूंजा पवन सिंह और सोनू निगम का ‘चला भौजी हाली हाली’, 65 मिलियन पार पहुंचा व्यूज

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel