15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनोज तिवारी-रानी चटर्जी की इस फिल्‍म ने बदल दी थी भोजपुरी सिनेमा की तस्‍वीर, अब आयेगा सीक्‍वल

भोजपुरी सिनेमा उद्योग के लिए 7 मई का दिन बेहद खास है क्‍योंकि 15 साल पहले इसी दिन एक ऐसी फिल्‍म रिलीज हुई थी जिसने भोजपुरी सिनेमा को पनुर्जीवित किया. इस फिल्‍म का नाम ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ है, जिसे भोजपुरी सिनेमा में मील का पत्‍थर माना जाता है. 7 मई को बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज […]

भोजपुरी सिनेमा उद्योग के लिए 7 मई का दिन बेहद खास है क्‍योंकि 15 साल पहले इसी दिन एक ऐसी फिल्‍म रिलीज हुई थी जिसने भोजपुरी सिनेमा को पनुर्जीवित किया. इस फिल्‍म का नाम ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ है, जिसे भोजपुरी सिनेमा में मील का पत्‍थर माना जाता है. 7 मई को बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ ने भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्‍यादा कमाने वाली फिल्‍म का रिकॉर्ड बना है जो आज भी अनब्रेकेबल है. यह संभव हुआ फिल्‍म के प्रोड्यूसर – डायरेक्‍टर अजय सिन्‍हा के बदौलत, जिन्‍होंने बंद पड़ी सिनेमा को फिर से स्‍थापित करने के लिए रिस्‍क लिया.

फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ ने भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस की तकदीर ही बदल दी. ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’ सरीखे फिल्‍म का गवाह रही भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री गिरती – संभलती रही. तब फिल्‍मों का दौर बेहद कम समय के लिए आता था और बंद हो जाता था.

लेकिन 2004 का साल इंडस्‍ट्री के लिए बेहद खास रहा, जब ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ आई. इस फिल्‍म ने कई कलाकारों को आसमान दी, वहीं भोजपुरी सिनेमा उद्योग में फिल्‍मों के बनने के सिलसिले को शुरू कर दिया. नतीजा आज यह इंडस्‍ट्री बहुत बड़ी हो चुकी है और यहां फिल्‍म बनने का सिलसिला अनवरत जारी है.

मनोज तिवारी – रानी चटर्जी स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ के प्रोड्यूसर – डायरेक्‍टर अजय सिन्‍हा एक बार फिर से इस फिल्‍म का सीक्‍वल ‘ससुरा बड़ा पैसावाला-2’ लेकर आ रहे हैं. ‘ससुरा बड़ा पैसावाला-2’ फिलहाल इन दिनों पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में है. लेकिन भोजपुरी जगत को इस फिल्‍म का इंतजार बेसब्री से है.

इस फिल्‍म के जरिये अजय सिन्‍हा एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा का लाइन लेंग्‍थ सही करने की कोशिश करते नजर आयेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ का सिक्‍वल क्‍या ओरिजनल वाली सोहरत हासिल कर पाता है और इसका प्रभाव भोजपुरी फिल्‍म उद्योग पर कितना पड़ेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel