13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी स्‍टोरी के साथ लंदन का फील देगी खेसारी लाल की ”निरहुआ चलल लंदन”

इंडिया ई कॉमर्स लि. प्रस्तुत और पशुपतिनाथ प्रोडक्शंस बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ 15 फरवरी से देशभर में रिलीज हो रही है. फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं. फिल्‍म को निर्माता सोनू खत्री और निर्देशक चंद्रा पंत हैं. देसी स्‍टोरी पर बनी […]

इंडिया ई कॉमर्स लि. प्रस्तुत और पशुपतिनाथ प्रोडक्शंस बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ 15 फरवरी से देशभर में रिलीज हो रही है. फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं. फिल्‍म को निर्माता सोनू खत्री और निर्देशक चंद्रा पंत हैं. देसी स्‍टोरी पर बनी इस फिल्‍म की उड़ान लंदन तक है, जो भोजपुरी सिनेमा में पहली बार हो रहा है.

फिल्‍म निर्माताओं का दावा है कि’निरहुआ चलल लंदन’ देसी स्‍टोरी के साथ नया लुक एंड फील देगी. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. फिल्‍म का सह निर्माता है. ‘निरहुआ चलल लंदन’ एक शानदार लव स्‍टोरी वाली पारिवारिक फिल्‍म है, जिस पर पूरी इंडस्‍ट्री की नजर है.

इस फिल्‍म में भोजपुरी सिनेमा के मैच्‍यूरिटी लेवल दिखने वाला है. यह भोजपुरी के आउडिंस के लिए भी नया अनुभव होगा. इस फिल्‍म के जरिये निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांस लंदन भी पहुंच गया है जब लंदन की लड़की भोजपुरिया जवार में आती है, तब यहां गांव के लड़के को उससे प्‍यार हो जाता है. उसके बाद क्‍या होता है, इसके लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी.

फिल्‍म 15 फरवरी से बिहार –झारखंड के अलावा मुंबई, गुजरात और दिल्‍ली में भी रिलीज होगी. फिल्‍म में 7 रोमांटिक गाने हैं, जो बेहद कर्णप्रिय हैं. फिल्‍म का निर्माण बॉलीवुड लुक में किया गया है. शूटिंग मुंबई, नेपाल और लंदन हुई है.

उल्लेखनीय है कि फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान, सुषमा अधिकारी, रश्मि भाटिया, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री मुख्‍य भूमिका में हैं. फ़िल्म के लेखक संतोष मिश्रा और संगीतकार मधुकर आनंद हैं. छायांकन मनकृष्ण महाराजन व रामेश्वर कारी, नृत्य कबीराज गहतराज, रामजी लमिचने व संजय कोर्वे, मारधाड़ चन्द्रपंत का है. कार्यकारी निर्माता सूरज खड़का, यज्ञ राज घिमिरे हैं. प्रोडक्शन डिजाईनर सनी शाह हैं. पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें